Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अररिया: बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक

134

- sponsored -

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा.

भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के नंदकिशोर पुस्तकालय ग्राउंड में बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर एक खास बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया विवेकानंद मंडल ने की. प्रखंड क्षेत्र में लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई महीने से कई ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है. जिस कारण स्कूली बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. कहा कि क्षेत्र के लगभग सभी ट्रांसफार्मर पर जंगल चढ़ा हुआ है,ट्रांसफार्मर को देखभाल करने वाला कोई नहीं है.

 

- Sponsored -

जिस कारण आये दिन ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आते रहती है,जिसके कारण बिजली से चलने वाली सभी अतिआवश्यक उपकरण ठप हो जाते हैं. बताया कि साफ मौसम में भी कई बार कई घंटों तक बिजली गुल हो जाती है,मुश्किल से 2 से 4 घंटा हीं बिजली मिलती है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है. कहा कि कई जगह पर बिजली पोल टूटा हुआ है जिसके कारण बिजली का तार जमीन में गिरा हुआ है. बताया कि कई बार ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन के माध्यम से अवगत करा चुके हैं,लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है. बताया गया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पिछले 07 अगस्त 2024 को सिमरबनी पंचायत के धीरेन्द्र धड़कार का आठ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई थी,

 

जबकि 19 सितम्बर 2023 को सिमरबनी पंचायत निवासी प्रदीप यादव की एक भैंस को बिजली के करंट लगने से मौत हो गई थी,जबकि 16 अगस्त को बिजली के करंट लगने से पैकपार पंचायत के वार्ड एक निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मी यादव व उनकी दो भैंस की मौत हो गई थी. बैठक में उपस्थित ग्रामीण विनोद मंडल,डॉक्टर मिथलेश कुमार मंडल,पंकज कुमार उर्फ पिंटू यादव,रामकृष्ण मंडल,रविंद्र मंडल,सम्राट सानू,सर्वेश मंडल,मिस्टर कुमार,कालानंद शर्मा,मनोज शर्मा,बेचन शर्मा,अनिल कुमार,राकेश मंडल,अरुण मंडल,रघुनाथ चौधरी,सूरज कुमार आशीष मंडल आदि ने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर इन सारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो हमलोग आमरण अनशन पर बैठेंगे.

 

इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनुराग कुमार ने बताया कि उन्हें आमसभा के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि उन्हें अगर किसी भी प्रकार का कोई भी गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो वे त्वरित आवश्यक एक्ससन लेते हैं. वहीं इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ विकास कुमार का कहना है कि कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द सभी ट्रांसफार्मर का मरम्मत कर ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाय.

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More