बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी ने केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा विजिटर्स कमरे की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों की सफाई रसोई की सफाई व्यवस्था, पीने के साफ पानी की व्यवस्था, शौचालयों, स्नानागारों की सफाई एवं रखरखाव एवं सीवरेज सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। इसके साथ ही भोजन सारणी, दैनिक दिनचर्या चार्ट एवं अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान कारागृह में स्टाफ की स्थिति, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फस्र्ट एड बॉक्स, कुशल परामर्शदाता की स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा चिकित्सक विजिट एवं स्थायी चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मी भी उपस्थित है।
बंदियों के साथ वार्तालाप किया तथा साथ ही विधिक सहायता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवा गया। निरीक्षण के दौरान कारागृह अधीक्षक को समाचार पत्रों में कारागृहों सें संबंधित खबरों से जागरूक रहने, खबरों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए कारागृह में गहन तलाशी अभियान चलाने, प्रतिदिन बैरकों की जांच करने एवं संदिग्ध वस्तुओं (मोबाइल फोन, हथियार आदि) की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए गए। कारागृह में कुल 1083 बंदी मौजूद है। इनमें 656 विचाराधीन बंदी है। निरीक्षण के समय केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक श्री आर. अनंतेश्वरन मौजूद रहे।
Comments are closed.