अजमेर: बाल गृह का किया निरीक्षण…

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिरकण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर द्वारा चंचल केयर होम बालगृह के निरीक्षण के समय शौचालयों की सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। दैनिक स्वास्थय देखभाल के लिए स्टाफ नर्स संस्था में कार्यरत है। साथ ही प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशामक यंत्र एवं गर्मियों में कूलर की व्यवस्था है। काउंसलिंग के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण के समय बालगृह में कुल 33 बालक आवासरत है। बालगृह के निरीक्षण के समय अधीक्षक श्रीमती रोशनी बुन्देल उपस्थित रही।

इसके अतिरिक्त राजकीय बालिका गृह, अजमेर का निरीक्षण किया गया। गृह में मासिक रूप से चिकित्सक विजिट होती है। बालिका गृह में गर्मियों मे डेजर्ट कूलर एवं सर्दियों में कम्बल एवं रजाई उपलब्ध करवाई जाती है। आपात विद्युत आपूर्ति के लिए इनवर्टर की व्यवस्था है। बालिकाओं की काउंसलिंग के लिए काउंसलर की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में कुल बालिका गृह में 41 बालिकाएं आवासरत है। निरीक्षण के दौरान श्रीमती रश्मि वर्मा अधीक्षिका (अतिरिक्त प्रभार) भी उपस्थित रही।

 

 

Share This Article