जरूरतमंदो की सहायता करना ही मानवता का परिचय है: डॉ रितेश
देव रक्षित न्यूबार्न एंड चाइल्ड केयर द्वारा नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
शिविर में करीब 250 सौ बच्चों को परामर्श के साथ मुफ्त में दवा दिया गया
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा। सारण जिले के नगरा बाजार स्थिति रामजानकी मंदिर के सामने सफा काँम्पलेक्स परिसर में रविवार को देव रक्षित न्यूबार्न एंड चाइल्ड केयर की संचालिका शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इशिका सिन्हा एवं देव रक्षित डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ रितेश कुमार रवि द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब करीब 250 सौ बच्चों को परामर्श के साथ मुफ्त में दवा दिया गया।
शिविर शुरू होने से पूर्व डॉ इशिका सिन्हा एवं डॉक्टर रितेश कुमार रवि को सॉल देकर सम्मानित स्थानीय जनप्रतिनिधि ने किया। जिसके बाद डॉ रितेश कुमार रवि ने नगरा के सम्मानित लोंगो को फूल माला पहनाकर सॉल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में परामर्श देते हुए डॉ इशिका सिन्हा ने बच्चों के साथ पहुचे उनके परिजनों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मौसम में उतार चढ़ाव के कारण बच्चे जल्दी बीमार पड़ जाते है और वायरल भुखार, सर्दी खासी, दस्त, शरीर में दाना हो जाता है इसमें घबराने की जरूरत नहीं है तुरंत अपने नजदीक हॉस्पिटल या बच्चे के डॉक्टर से मिल कर ही दवा देनी है। क्योंकि मेडिकल से दवा लेकर देने पर बच्चों पर बुरा असर पड़ता है।
डॉ इशिका सिन्हा ने कहा कि मेरे संस्थान देव रक्षित न्यूबार्न एंड चाइल्ड केयर के द्वारा हर 15दिन पर जिले के अलग -अलग प्रखंड में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें हर बार 250 सौ से 300 तक बच्चें पहुचकर परामर्श लेते है और साथ में दवा भी मुफ्त में दिया जाता है। उन्होंने कहा कि लोग आज भी स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं है शिविर का उदेश्य यही रहता है कि लोंगो को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि जब भी मै शिविर आयोजित करती हूँ और इसमें इतने संख्या में बच्चें पहुंच कर लाभ लेते है उसके बाद उनके परिजनों के चेहरे पर जब खुशी देखती हूँ तो मन को बहुत सुकून मिलता है। आज इस शिविर में करीब 250 बच्चों को परामर्श दिया और मुफ्त में दवा दिया गया।
वही इस मौके पर देव रक्षित डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ रितेश कुमार रवि ने बताया कि जरूरतमंदो की सहायता करना ही मानवता का परिचय है। गरीबों की सेवा के उपरांत जो सुख उन्हें प्राप्त होता है वह किसी जश्न से अधिक होता है। उनके थोड़े से समर्पण से गरीबों के चेहरे पर जो खुशी आती है वह देखकर उन्हें काफी खुशी मिलती है, जिसकी तलाश में सभी लगे हुए हैं। वहीं शिविर में लभार्थी होने के बाद बच्चों के साथ उनके परिजनों जो के चेहरे पर भी खुशी स्पष्ट झलक रही थी। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित लोंगो का काफी सहयोग रहा।
इस मौके पर डॉ इशिका सिन्हा , डॉ रितेश कुमार रवि, संतोष कुमार शिक्षक, हिमांशु कुमार गुड्डू, बिट्टू कुमार राय, शैलेश कुमार, अमित, ओम प्रकाश कुमार, जमील अख्तर, मनु, गुड़िया इत्यादि मौजूद थे।
Comments are closed.