समस्तीपुर: सरस्वती सरस्वती शिशु मंदिर फुलवरिया में राधा कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन। भारत सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ….
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क; समस्तीपुर/रोसरा से अमित गुप्ता 26/08/2024 दिन सोमवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर फुलवरिया ,रोसड़ा के विशाल वंदना सभागार में राधा कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राजभूषण चौधरी जी स्वागत विद्यालय के घोषदल के बच्चों के द्वारा सर्वप्रथम किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री डॉक्टर राजभूषण चौधरी सहित समिति सदस्य माननीय महादेव ठाकुर , श्री एस के पप्पू , श्री विनोद देव , श्री गौरी शंकर सिंह, श्री हरिओम लाल जी ,श्री जय प्रकाश वर्मा जी बेगूसराय विभाग के निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार प्रसाद जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विकास कुमार मिश्र ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचय कराया ।विद्यालय के अध्यक्ष सह भारत सरकार के मंत्री डॉक्टर राजभूषण चौधरी ने उपस्थित भैया बहनों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से सीख लेने का है ।
लाख परेशानी हो हमें उन परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए। श्री कृष्ण का जन्म ही कारागार में हुआ इससे कठिन परिस्थिति क्या हो सकती ।हमे क्षमा करने की प्रवृति होनी चाहिए । श्री कृष्ण ने गीता के माध्यम से कहा व्यक्ति अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए व्यक्ति को पथ प्रदर्शित करने का कार्य करें । सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार दिए जाते हैं ।बच्चे यदि संस्कारित होगें तो समाज के साथ साथ देश आगे बढ़ेगा ।उन्होंने अभिभावकों को अगाह किया कि आज के समय में मोबाइल की उपयोगिता है परंतु बच्चे मोबाइल के दुरुपयोग के कारण दिग्भ्रमित हो रहें हैं इससे बच्चों को बचाना होगा ।माननीय मंत्री महोदय ने कहा मैं इस विद्यालय के साथ हूं अधिकाधिक संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी ।हमारे विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अपना परचम लहराने लगे हैं।
रूप सज्जा कार्यक्रम में शामिल छोटे छोटे बाल स्वरूप राधा एवं कृष्ण की मनमोहक झांकी देख सभी प्रसन्न होकर झूमने लगे ।आगंतुक अतिथियों के द्वारा राधा कृष्ण रूप को आरती किया ।माखन मिश्री एवं दही का भोग दिया ।भिन्न भिन्न कक्षाओं की बहनों ने गोपी बन कर एक से बढ़कर एक गीत एवं नृत्य से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । अंत में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश वर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।सभी बाल स्वरूप राधा कृष्ण प्रतिभागी को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया
इस पावन अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्री रमेश नायक,सुमन कुमार,अभिराम ,पंकज कुमार,गौरव कुमार,राजकुमार ,प्रकाश चंद्र नायक,नूतन देवी,छाया कुमारी,अर्चना कुमारी ,अरुण झा जी,राजेश कुमार जी,कर्मयोगी जी सहित अन्य सभी आचार्य जी एवं दीदी जी उपस्थित थे।मंच संचालन आचार्या श्रीमती मीना कुमारी ने किया ।शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई ।
Comments are closed.