बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में माली को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
फोटो
मांझी। कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में माली को लेकर पांच दिवसीय ग्रामीण युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को बागवानी और माली कौशल में प्रशिक्षित करना है। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में डॉ जितेंद्र चंद्र चंदोला ने बताया कि इस प्रशिक्षण में युवाओं की पौधों की देखभाल, उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग, और बागवानी के नवीनतम तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डॉ सौरभ पटेल तथा डॉ रातुल मोनी राम ने के.वी.के की भूमिका एवं यहां उपलब्ध विभिन्न प्रकार के पौधों के बारे में जानकारी दी। डॉ विजय और डॉ चैतन्य ने भी किसानों को अपने अनुभवों से अवगत कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को न केवल बागवानी के तकनीकी पहलुओं समेत उत्पादन बढ़ाने और अपनी आय को दोगुना करने जानकारी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण में सारण जिले के कुल आठ प्रखंडों: मांझी, रिविलगंज, एकमा, सदर, गरखा, तरैया, दिगवारा एवं दरियापुर से कुल 43 ग्रामीण युवक एवं 7 ग्रामीण युवतियां भाग ले रहे हैं। जिन्हें अंत में प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
Comments are closed.