बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
लल्लू पोखर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बुधवार को विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा चतुर्थ से लेकर अष्टम तक के भैया बहनों ने भाग लिया।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर के महापौर कुमकुम देवी ने कहा आज का युग विज्ञान का युग है आविष्कारों का युग है ।विज्ञान मानव जीवन को सरल सुगम व सरस बनाया है वहीं, मुंगेर जिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघ चालक दिनेश शर्मा ने कहा छोटे-छोटे भैया बहनों में सृजनशीलता एवं वैज्ञानिक सोच हम सबको अचंभित कर देता है ।आज के यह बाल वैज्ञानिक कल विज्ञान के क्षेत्र में अपने देश और समस्त विश्व का मार्गदर्शन करेंगे । विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा विज्ञान मानव की समस्याओं का समाधान करने में सहायक सिद्ध हुआ है ।अपराधों की रोकथाम करने में ,सूचनाओं के आदान-प्रदान करने में ,उपग्रह की सहायता से मौसम के मिजाज को समझने में तथा असाध्य बीमारियों के निदान करने में सफल हुआ है। मनुष्य के प्राणों की रक्षा हर संभव विज्ञान की प्रगति ने सुनिश्चित किया है विज्ञान समाज तथा लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है वहीं कृषि क्षेत्र को सुगम एवं सरल बनाया है परंतु विज्ञान और आध्यात्मिकता दोनों मानव के लिए आवश्यक है।
अध्यात्म के बिना वैज्ञानिक अनुसंधान या तकनीकी विकास से मानवता का भला नहीं हो सकता इसलिए आध्यात्मिकता के साथ-साथ वैज्ञानिक उन्नति मानव जीवन के लिए वरदान साबित होगा अध्यात्म के बिना विज्ञान मानव के लिए अभिशाप भी हो सकता है जैसा के वर्तमान समय में पर्यावरण प्राकृतिक आपदाएं तथा वैश्विक महामारी एवं युद्ध जैसी स्थितियां विज्ञान के कारण ही उपस्थित हुई है। कार्यक्रम में सुभाष कुमार अम्बष्टा सुनीता कुमारी काव्य श्वेता पूर्णिमा भगत संजीव कुमार चौधरी अनिल कुमार पंकज सिन्हा शिप्रा गुप्ता निभा कुमारी सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया ।कार्यक्रम के अंत में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
Comments are closed.