बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परवरिश एडुकेयर स्कूल माँझी में राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़े धूम धाम से मना वार्षिकोत्सव । जिसमें मुख्य अतिथि मृत्युंजय कुमार गुप्ता उर्फ सुरेंद्र कुमार गुप्ता व मैनेजिंग डायरेक्टर नेहाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र गुप्ता ने संबोधन में कहा कि वर्तमान माहौल में बच्चों में अनुशासन की कमी है। इसको दूर करके ही राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। जबकि नेहाल खान ने कहा कि आजकल के माहौल में पढ़ाई के लिए स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता है। इसके अलावा सभी विद्यार्थी शिक्षक व शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
मंच का संचालन वशीर अहमद ‘बबलू’ ने किया।