बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: अनुप्रिया ने कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा मे पाई सफलता।
गरखा (सारण) गरखा प्रखंड क्षेत्र ईटवा पंचायत के रहमपुर गांव निवासी अधिवक्ता निखिल प्रताप सिन्हा के पुत्री युवा प्रतिभाशाली छात्रा अनुप्रिया ने कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा (भारतीय कंपनी सचिव संस्थान) मे अपनी योग्यता की परचम लहराते हुए सफलता प्राप्त किया है आमतौर पर पाचँ वर्ष का समय लगता है लेकिन अनुप्रिया ने मात्र साढे तीन वर्ष मे ही इसे पुरा कर दिखया और डिग्री हासिल कर लिया जो अपने आप मे एक उल्लेखनीय उपलब्धि है यह सफलता उनके परिवार शिक्षक और मित्रो गौरवान्वित किया है उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हे इस कठिन परीक्षा मे सफलता दिलाई।
अनुप्रिया की सफलता ने उन्हे कार्पोरेट जगत मे एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया है वे एक भाई और एक बहन है बचपन की पढाई सीबीएससी शक्ति शान्ति एकेडमी आमी उसके बाद छपरा शहर स्थित विद्यालय से मैट्रिक उत्रीण हुई। दिल्ली के लक्ष्मीनगर मे रहकर भारतीय कंपनी सचिव संस्थान से कंपनी सेक्रेट्री परीक्षा दिया था उनकी माँ इटवा पंचायत के सरपंच रह चुकी है। कंपनी सेक्रेटरी बनने पर कई लोगो ने उन्हे उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए बधाई दिया है।
Comments are closed.