*माँ नंदा देवी का डोला की भव्य शोभायात्रा पुष्कर में निकाली*
यात्रा में समाज के सैकड़ों परिवार शामिल हुए
पुष्कर से डोला कोटा के लिए प्रस्थान किया
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर) धार्मिक नगरी पुष्कर में में उत्तराखंड का राजराजेश्वरी माँ नंदा के डोला की शोभायात्रा निकाली गई ।
यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड आश्रम के अध्यक्ष डाक्टर एस एस तड़ागी ने बताया कि माँ नंदा देवी का डोला पुष्कर में गुरुवार को आग गया । जिसकी अगवानी सभी उत्तराखंडवासियों द्वारा किया गया ।
तड़ागी ने बताया कि शुक्रवार को माँ नंदा देवी का डोला की शोभायात्रा निकाली गई । यह माँ नंदा देवी का डोला प्रतिवर्ष पुष्कर में आता है । लोगों द्वारा इंतज़ार भी रहता एवं उत्साह से स्वागत में अपनी भागीदारी निभाते हैं । डाक्टर तड़ागी ने कहा कि स्थानीय लोगों को भी इनमें सहयोग रहता है । माँ नंदा देवी की शोभायात्रा उतराखब आश्रम से निकाली गई । जो सीधे बाज़ार होते हुए मुख्य गऊ घाट पहुँची । जहां पर उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहित जगदीश शर्मा (डोल्या) व सतीश चन्द्र ने स्वागत करते हुए पूजा अर्चना करवाई ।
अजमेर पर्वतीय समाज के सैकड़ों परिवार के सदस्य इस मौक़े पर शोभायात्रा के साथ मुख्य गऊ घाट पहुँचे । पंडित हरिश्चंद्र पांडे ने बताया कि माँ नंदा को समाज के सभी लोगों ने पवित्र पुष्कर सरोवर के जल से सूक्ष्म स्नान कराया । पांडे ने बताया कि इस शोभायात्रा में समाज की नारी शक्ति ने भी बराबर भागीदारी निभाई ।समाज के उपाध्यक्ष कैलाश मासीवाल ने बताया की शोभायात्रा की ख़ास बात यह रही कि महिलाएँ अपने परिधान पर्वतीय पोडी गढ़वाल की वेशभूषा में थी। शोभायात्रा मुख्य गऊ घाट सदर बजार, कुर्माचल घाट , वराह घाट होती क़रीब मध्याह्न पुनः आश्रम पहुँची । जहां माँ नंदा की महाआरती की गई , पूजा में डॉ तड़ागी सपत्नीक श्रीमती गंगा तड़ागी के साथ पूजा का विधान पूरा किया जिसमें सभी समाज बन्धु भी शामिल रहे । डोला को पुष्कर से महाराज धनीराम देवरानी लेकर कोटा के लिए प्रस्थान किया गया ।वहाँ से जयपुर होते हुए यह यात्रा हरिद्वार पहुँचेगी ।.
कार्यक्रम में महाराज धनीराम देवरानी , डॉ एस एस तड़ागी, प्रताप सिंह रावत महामंत्री , उपाध्यक्ष कैलाश मासीवाल, मंजू मासीवाल ललित बिष्टुपुर, कुसुम, चन्दन सिंह बिष्टुपुर, भगवंत बिष्ट, रामसिंह मनराल, रंणजीत सिंह, चन्दन सिंह नन्द सिंह, पूर्ण सिंह रावत, दिनेश शर्मा, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, हरिश्चंद्र पांडे, नरेंद्र शर्मा, भैरोसिह तडागी, गंगा तड़ागी , हंसा। रावत, मोहन सिंह बुलानी, कमला देव अधिकारी, राहुल सिंह ,देवकी भंडारी, कमल सिंह , तीर्थ पुरोहित आलोक शर्मा, विष्णु पाठक (पाराशर)आदि लोग उपस्थित थे
Comments are closed.