बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: संत गणीनाथ गोविंद जी महाराज का वार्षिक पूजनोत्सव हुआ संपन्न
आज दिनांक 31 अगस्त 2024(शनिवार) को सारण जिला कानू महासभा, छपरा के तत्वावधान में 1972 से अनवरत चली आ रही परंपरा के अनुरूप, कानू, हलवाई जाति के हजारों श्रद्धालु नर- नारियों द्वारा अपने कुल देवता बाबा गणीनाथ गोविंद जी महाराज की वार्षिकी जयंती, छपरा के मीठा बाजार,मौना चौक स्थित, बाबा गणीनाथ गोविंद जी महाराज के मंदिर सह धर्मशाला परिसर में पूरे भक्ति भाव से मनाया गया।
पूजा-अर्चना के पश्चात सैकड़ों महिलाओं के द्वारा बाबा के श्री चरणों में भजन-कीर्तन प्रस्तुत करके पूरे परिसर को भक्तिमय कर दिया गया।
विदित हो कि यहां बाबा का पूजन वर्षों से परंपरा के अनुसार अशोक कुमार गुप्ता से ही कराया गया
इस पूजन कार्य को संपन्न कराने में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, नगर अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, बिहार प्रदेश कानू महासभा के उपाध्यक्ष विद्यासागर विद्यार्थी, जिला महासचिव धर्मेंद्र कुमार साह, नगर महासचिव कन्हैया कुमार, उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, जयचंद प्रसाद, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार डी ओ, एल आई सी,अरुण कुमार गुप्ता (शिक्षक), अशोक कुमार, राजन कुमार गुप्ता, अंबिका प्रसाद गुप्ता आदि थे।
इस पूजनोत्सव में श्रीकांत प्रसाद, मुकेश साह मुखिया, नागेंद्र कुमार मुखिया, सुरेश प्रसाद मुखिया, शशांक शेखर, मनोज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, उदय कुमार गुप्ता, श्रीनिवास जी , जितेंद्र कुमार, शैलेश कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार गुप्ता, किशन साह, रवि कुमार गुप्ता, गणेश प्रसाद, डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, टंडन जी, चंद्रमा प्रसाद, उमेश कुमार गुप्ता, बलराम कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, भूपेंद्र प्रसाद गुप्ता, लाल बाबू शाह, डॉ राजेश कुमार डाबर, सुधाकर प्रसाद, श्री भगवान प्रसाद, संजय कुमार गुप्ता, ददन प्रसाद गुप्ता, मल्लू जी,विजय कुमार, सुशील कुमार गुप्ता आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।
विशेष आमंत्रित में छपरा विधानसभा के माननीय विधायक डॉक्टर चतुर्भुज नाथ गुप्ता, विधान पार्षद प्रोफेसर (डॉ) वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा नगर निगम के मेयर माननीय लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उपमेयर पति धर्मनाथ पिंटू, शहर के प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता, नेत्र चिकित्सक, डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर के गुप्ता, धनंजय कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता उर्फ चतुरी जी, प्रदीप कुमार गुप्ता अधिवक्ता, रामनारायण शाह, अरुण कुमार ब्याहुत, मुकेश कुमार गुप्ता, छठी लाल प्रसाद ,गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार बम आदि प्रमुख थे।
जिले भर से आए बाबा के भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया तथा अपराह्न काल में भोजन की व्यवस्था भवन के ऊपरी तल पर किया गया था।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में संत शिरोमणि बाबा गणीनाथ गोविंद जी महाराज के संबंध में एवं अपने कानू तथा वैश्य समाज के हित में अनेकों वक्तव्य दिए।
साथ ही साथ यहां बन रहे मंदिर एवं धर्मशाला हेतु बढ़ चढ़कर इसमें दान देने का भी समाज के लोगों से अनुरोध किया गया। यह भी बताया गया कि 11,000 रुपए से अधिक देने वालों के नाम यहां के शीला पट्ट पर अंकित किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि गृहस्थ संत शिरोमणि बाबा गणीनाथ जी महाराज भगवान शिव के अवतार थे।जिनका अवतार इस भूलोक में धर्म की रक्षा, मानवता का संदेश देने व मानवों के बीच बढ़ रही वैमनस्यता को दूर करने के लिए हुआ था।
जिला महासचिव धर्मेंद्र साह ने कहा कि सांसारिक जीवन जीने के बाद राजयोग व महर्षि योग के धनी कुलगुरू गणीनाथ जी महाराज अपने जीवन काल में अपने राज्य को बचाने के लिए न केवल यवनों से युद्ध जीता, घोर आतताई महमूद गजनी को भी अपने तपोबल व योगशक्ति के बल से अपने राज्य क्षेत्र से बाहर भगाकर कानू हलवाई समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण पेश की।
जयचंद प्रसाद ने कहा कि बाबा के समय से ही कानू / हलवाई समाज संघर्ष का जीवन जीने वाला एक गरीब समाज है। बाबा ने गरीबों को उत्पीड़न से बचाने के लिए एवं सदियों से शोषित कानू / हलवाई समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोगों के उत्थान के लिए अपने गृहस्थ जीवन का त्याग कर वैराग्य को धारण किया था।
डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि कुलगुरु संत शिरोमणि बाबा गणीनाथ जी महाराज हम लोगों के लिए प्रातः स्मरणीय हैं। जिनका जन्मस्थल महनार ग्राम के वैशाली जिले के हसनपुर पंचायत के अंतर्गत प्राचीन पलवैया धाम में माना जाता है। हर साल वहां पूरे भारतवर्ष से आज के दिन लोग पहुंचते हैं और उनसे आशीर्वाद ग्रहण करके अपने जीवन को धन्य बनाते हैं। सारण जिले में होने वाला यह पूजन उनके प्रति श्रद्धा भक्ति प्रदर्शन करने हेतु किया जाता है। ताकि हम अपने कुलगुरू को याद कर उनके सत्यकर्मों को अपने जीवन में प्रयोग रूप में ला सकें।
सारण जिला कानू महासभा, छपरा की एक टीम अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया एवं सचिव धर्मेंद्र साह के नेतृत्व में सुरेश साह मुखिया, नागेंद्र शाह मुखिया, मुकेश साह मुखिया, कृष्णा शाह मुखिया,अनिल साह मुखिया आदि के साथ, शहर के सुदूर इलाकों में भी बाबा के पूजनोत्सव में भाग लिए जिसमें गड़खा, बनकेरवां, परसा, सिताब गंज आदि प्रमुख है।
Comments are closed.