सारण: प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में पूर्व मुख्यमंत्री सह स्वतंत्रता सेनानी स्व श्री दरोगा प्रसाद राय जी का 102 वीं जयंती समारोह मनाया गया….
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा में अपने कुलदेवता पूर्व मुख्यमंत्री श्री दरोगा प्रसाद राय जी का जंयती मनाई गई श्री राय जी द्वारा सन् 1958 में स्थापना किया गया और सन्
01/04/1977 को बी आर अम्बेडकर मुजफ्फरपुर से मान्यता प्राप्त हुआ। श्री दरोगा प्रसाद राय जी ने ग्रामीण इलाके में डिग्री महाविद्यालय का स्थापना कर इस इलाके को शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। जिस कारण परसा में बहुत से डाक्टर, इंजीनियर , प्रोफेसर और यहां के पढ़े कुलपति पद तक भी हुए हैं। आज भी इस महाविद्यालय में छात्रों कि संख्या अत्यधिक रहता है।
महाविद्यालय परिवार प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी 102 वीं जयंती समारोह मनाया जिसमें श्री दरोगा प्रसाद राय जी के सुपुत्र श्री चंद्रिका प्रसाद राय जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर महाविद्यालय के दरोगा प्रसाद राय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्य किया।
मुख्य अतिथि श्री चंद्रिका राय जी को महाविधालय परिवार ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया जिसमें प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम, प्राध्यापक डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ विकास रंजन, डॉ संजय कुमार राय, पी एन मिश्रा, शशिकांत, आदि।
Comments are closed.