मधेपुरा : जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ। :2 से 4 सितंबर तक प्रतियोगिता का होगा आयोजन।
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा के संत अवध कीर्ति खेल मैदान पर सोमवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 2 से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता लिए भेजा जाएगा। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में खेल के विकास के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है। अगले एक साल में सभी पंचायतों में खेल के मैदान विकसित होंगे और खेल के क्लब बनाए जाएंगे। जहां प्रतिभावान बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ खेल और शारीरिक शिक्षा सिर्फ शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि दिमाग को भी विकसित करने में काफी सहयोग करता है। वहीं जिला खेल पदाधिकारी निकिता ने बताया कि संत अवध कीर्ति क्रीड़ा मैदान पर 2 और 3 सितंबर को अंडर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका एथलेटिक्स, रग्बी, हैंडबाॅल, खो-खो तथा कुश्ती एवं वाॅलीबाॅल बालक का आयोजन होगा। शिवनंदन प्रसाद मंडल +2 विद्यालय में 2 और 3 सितम्बर को अंडर-14, 17 एवं 19 बालक फुटबॉल का आयोजन होगा। वहीं, बीएन मंडल आउटडोर स्टेडियम में 2 और 3 सितंबर को क्रिकेट आयोजन होगा। वहीं बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में 2 और 3 सितंबर को अंडर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका ताईक्वांडो, शतरंज, बैडमिंटन, कराटे एवं वुशु अंडर-17 एवं 19 बालक-बालिका, कबड्डी एवं योगा अंडर-14, 17, 19 बालक-बालिका 3 और 4 सितंबर को आयोजन किया जाना है। हाॅलीक्राॅस स्कूल चकला में 3 और 4 सितंबर को बास्केटबाॅल अंडर-17 बालक-बालिका का आयोजन निर्धारित है। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता कृतिका मिश्रा, डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्र, एडीएम अरुण कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थ
Comments are closed.