समस्तीपुर: ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम को वाहन चेकिंग के दौरान मिली एक बड़ी सफलता।एक देशी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस एंव एक चार चक्का मारुति कार के साथ तीन अपराधी को किया गिरफ्तार…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ताजपुर थाना क्षेत्र में गस्ती करने के क्रम खुपिया तंत्र के माध्यम से एक मारुति कार पर तीन अपराधी सवार होकर ताजपुर में आने की गुप्त सूचना मिला।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुये ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने स्वंग पुलिस फोर्स के साथ ताजपुर से मुसरीघरारी जाने वाली मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।

 

 

उसी क्रम में मोरवा जाने वाली सड़क ग्राम-अषाढी मुरघटीया के पास तेज रफ्तार से एक मारूति सुजूकी कंपनी की Ertiga कार जिसका रजि0 नं0- BR-33PA-6658 पे तीन अपराधी सवार था।जो पुलिस को देख कार पर सवार तीनो अपराधी भागने की कोशिश में था।लेकिन ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने अपनी धैर्य के साथ हिम्मत का परिचय देते हुये पुलिस फोर्स के सहयोग से मौके पर उक्त कार सहित तीनो अपराधी को अपने कब्जे में लेकर तलासी करने लगे।तलासी के दौरान एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।तीनो अपराधी सहित एक चार चक्का कार जप्त कर थाना लाये।

- Sponsored Ads-

 

 

गिरफ्तार अपराधी की पहचान (1)रौशन कुमार उर्फ लल्ला उम्र 21 वर्ष पिता मिथिलेश राय सा0 सिवैसींगपुर वार्ड नं0-16, (2)मो0 वसीम उम्र 38 वर्ष पिता मो0 आशिक सा0 नवादा वार्ड सं0-10 तथा (3)आर्यन कुमार उर्फ आदित्य राय उम्र 20 वर्ष पिता सुधीर राय सा0 सिवैसींगपुर वार्ड नं0-16 तीनो अपराधी थाना मोहिद्दीन नगर जिला समस्तीपुर के पास से एक देशी कट्टा एवं 03 ज़िंदा गोली बरामद हुआ इस संबंध में थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि तीनो गिरफ्तार अपराधी के विरूद्व कांड संख्या -206/2024 दिनांक01/09/2024 दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।फिलहाल ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने आगे यह भी बताया कि गिरफ्तार तीनो अपराधियो से बारी बारी पूछताछ किया गया है।पूछताछ के क्रम में बताये गये अन्य अपराधियो के बारे में गिरफ्तारी करने के लिये छापामारी की जा रही है।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article