बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: भरगामा. थाना क्षेत्र के शंकरपुर फूटानी हाट स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का चदरा को तोड़कर लाखों रूपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ली गई. इस मामले को लेकर जयनगर गांव निवासी पीड़ित दुकानदार आशीष झा पिता पवन झा ने बताया कि वे हर दिन की भांति 28 जुलाई के देर शाम को दुकान बंद कर अपने घर जयनगर चला गया और जब 29 जुलाई को सुबह के करीब नौ बजे दुकान का ताला खोला तो दुकान के छत का चदरा टूटा पाया और दुकान में रखे मोबाइल,टैबलेट,चार्जर,बैटरी,इनवर्टर इत्यादि गायब पाया. इसके बाद आसपास के दुकानदारों को जानकारी दिया और पुलिस को भी सूचना दिया. लेकिन मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया तो आसपास के दुकानदारों की मदद से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया. दुकानदारों ने संदेह के आधार पर जयनगर गांव निवासी अनमोल यादव के पुत्र ललन यादव को जनप्रतिनिधियों के द्वारा बुलाकर पूछताछ किया गया तो उन्होंने दर्जनों ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के सामने कबूल किया कि उन्होंने हीं अपने साथी शंकरपुर गांव निवासी कुंदन ऋषिदेव पिता भैजीऋषिदेव,बाबूनन्द मेहता पिता खेलानंद मेहता और पवन राम के साथ मिलकर
इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद पंचो ने कुंदन ऋषिदेव को बुलाया और पूछताछ किया तो उन्होंने भी इस चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. इसी बीच ललन यादव मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पंचो ने कुंदन ऋषिदेव को पड़कर शुक्रवार के देर रात्रि को पुलिस के हवाले कर दिया. इधर दुकानदार आशीष झा का आरोप है कि पुलिस ने उनके द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में बिना कोई कार्रवाई के हीं कुंदन ऋषिदेव को थाने से छोड़ दिया. इसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने अररिया एसपी से मिलकर पूरी घटना के बारे में जानकारी दिया. एसपी के निर्देशानुसार 2 सितंबर को भरगामा थाना में मामला दर्ज किया गया.
इस संबंध में थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि दुकानदार के द्वारा दिए गये आवेदन के आलोक में चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस चोरी के आरोपित कुंदन ऋषिदेव को थाने लाकर छोड़ने के संबंध में उन्होंने बताया कि कानून में जैसा प्रावधान है मैंने वैसा हीं किया आगे न्यायालय का जैसा आदेश होगा वैसा किया जाएगा.