बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: माँझी सारण दाउदपुर अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जैतपुर के परिसर में मंगलवार को विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र पाण्डेय, माधुरी कुमारी एवं अरुण कुमार सिंह के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों की ओर से सभी को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सभी शिक्षको के कार्यकाल व उत्तम व्यवहार की सराहना की। वहीं कहा कि सरकारी सेवा में एक दिन सभी को सेवानिवृत्त होना है। मगर संसार में शिक्षक यानी गुरु के स्थान को कोई नही ले सकता। शिक्षक कभी रिटायर नही होते।
शिक्षक समाज के प्रेरणा दायक होते है। सेवानिवृत शिक्षकों ने सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप लोगों से मिले प्रेम व सम्मान को हमलोग जीवन भर नही भूलेंगे। समरोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रभु नाथ राय ने किया जबकि मंच संचालन डॉ मनोरंजन कुमार मयंक ने किया। मौके पर राजेश रमण चौबे,नसरुदीन अंसारी, सतीश चंद्र कश्यप, मो. इजहारउल हक, सुनील कुमार सिंह, डॉ. किरण, कुमारी रीना, कुमारी रिया, प्रमोद राम, कमलदेव राय आदि समेत अनेक मौजूद थे।