बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: नगरा।शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय लोहा छपरा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन (FLN) के तहत कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को FLN किट और बैग वितरित किए गए.यह कार्यक्रम बिहार शिक्षा परियोजना के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा सारण द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें बच्चों को उनकी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया.विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयेंद्र कुमार विजय ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से ई-शिक्षा पर आधारित छात्रों के लिए की गई है.FLN किट में 16 विभिन्न सामग्रियां शामिल हैं, जिनमें पानी की बोतल, स्कूल बैग, स्टेशनरी बॉक्स और कलर बॉक्स जैसी उपयोगी वस्तुएं दी गई हैं.इन किटों का वितरण इस उद्देश्य से किया गया है कि बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति को बढ़ावा मिले और उनकी पढ़ाई में रुचि और भी अधिक हो. कार्यक्रम के दौरान बच्चों में किट प्राप्त करने को लेकर भारी उत्साह देखा गया.प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस प्रकार की योजनाओं से न केवल बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी बल्कि उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा.इस वितरण के अवसर में विद्यालय के शिक्षक सागर सिंह चौहान, स्नेह प्रिया, गायत्री कुमारी, मुकेश कुमार, आसिफ अली, और अनिता कुमारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों को प्रोत्साहित किया.
Comments are closed.