बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क; जिला संवाददाता रंजीत कुमार /आज कला भवन, मधेपुरा में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह 2024 का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री विजय प्रकाश मीणा, उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. सैईद अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। आप सभी शिक्षक बेहतरीन कार्य करते हैं। सभी को बधाई देता हूं।
लोकसभा आम निर्वाचन का जो सफल आयोजन किया गया वह आप लोगों के बदौलत सफल हुआ। कई लोग इसमें पीठासीन पदाधिकारी, पी1, पी2, ऑफिसर थे हो सकता है कई लोग ईवीएम रिसिविंग की रात को भी बीएनएमयू कैंपस में अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदा जैसे विषम परिस्थिति के प्रत्यक्षदर्शी रहे होंगे और पूरी जोश के साथ डंटे रहें तथा निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। कठिनाई में जो आप लोगों ने काम किया उसके लिए मैं तहे दिल से आप लोगों को बधाई देता हूं। दूसरी बात आज शिक्षक दिवस है हर साल हम मानते हैं अपने जीवन में सफलता पा चुके कोई बच्चा है तो उसके पीछे कोई ना कोई शिक्षक है। बच्चों को तकनीकी ज्ञान भी देते है वह सब लोग आप हैं और आप ही के वजह से सफल होता है। हमारा देश जो इतने वर्षों में प्रगति रथ पर सवार रहा है उसमें शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका है।
कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद,जिला शिक्षा पदाधिकारी मो सईद अंसारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक कुमार, मिथिलेश कुमार एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
Comments are closed.