नहीं खुल रहा पंचायत कार्यालय का ताला,परेशान हो रहे ग्रामीण
बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा/अररिया.
भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर,पैकपार,खुटहा बैजनाथपुर पंचायत भवन में हमेशा ताला लटकता रहता है. पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर सप्ताह में सिर्फ एक-दो बार हीं कुछ समय के लिए खोला जाता है. इसके चलते ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र,आवास योजना,मृत्यु प्रमाण पत्र,पेंशन,दाखिल,खारिज,प्रधानमंत्री आवास योजना,किसान सम्मान निधि योजना समेत अन्य योजनाओं का कार्य के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. 06 सितंबर शुक्रवार को जयनगर ग्राम पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर का ताला दोपहर 01 बजकर 37 मिनट तक नहीं खुला था,खुटहा बैजनाथपुर ग्राम पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर का ताला दोपहर 02 बजकर 32 मिनट तक नहीं खुला था,पैकपार ग्राम पंचायत कार्यालय व आरटीपीएस काउंटर का ताला दोपहर 3 बजे तक नहीं खुला था.
ग्रामीण प्रतिदिन पंचायत कार्यालय का चक्कर काटते रहते हैं,लेकिन उक्त पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिव,पंचायत रोजगार सेवक,राजस्व कर्मचारी,तकनिकी सहायक,कार्यपालक सहायक,लेखापाल,आवास सहायक,किसान सलाहकार,विकास मित्र,ग्राम कचहरी सचिव आदि लोगों की फरियाद नहीं सुन रहे हैं. ग्रामीण उक्त पंचायत कर्मियों की कार्यशैली से बेहद परेशान हो चुके है न तो मजदूरों को मनरेगा में काम नसीब हो रहा न हीं अधूरे पड़े कार्य पूर्ण कराए जा रहे हैं. इससे गांव के श्रमिकों में बेहद आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त कर्मियों को पंचायत के ग्रामीणों एवं कामों से कोई मतलब हीं नहीं है. बताया कि पंचायत के कोई भी जिम्मेदार कर्मी इस कार्यालय में ससमय नहीं मिलते हैं.
बताया कि पंचायत के ग्रामीण अपने छोटे बड़े कामों के लिए पंचायत कार्यालय पहुंचते हैं,लेकिन ताला लटका देख मायूस होकर वापस लौट जाते हैं,यह समस्या पिछले कई माह से बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कार्यालय बंद होने की सूचना कई बार दी गयी है. बाबजूद,कोई सुधार नहीं हो रहा है. इस संबंध में खुटहा बैजनाथपुर पंचायत सचिव सनम उरांव से उनका पक्ष जाने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताया. इस संबंध में पैकपार पंचायत सचिव देवानंद कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आज भी कार्यालय खुला हुआ था,लेकिन किसी कार्य को लेकर समय से पहले ताला बंद करना पड़ा.
इस संबंध में जयनगर पंचायत सचिव बबलू पंडित ने बताया कि बिना सूचना के गायब पाये जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस संबंध में फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पाण्डेय ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय का कार्य दिवस के दिन और कार्य अवधि के दौरान ताला बंद रहना गंभीर मामला है,इसकी जांच करायी जाएगी. लेकिन दूसरी ओर ग्रामीणों का इस समस्याओं का निराकरण नहीं होने से ग्रामवासी बेहद परेशान हैं.