* डूब क्षेत्र की बस्तियों में भरा
* डूब क्षेत्र की बस्तियों में भर
* रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर
पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) :तीर्थराज पुष्कर में शुक्रवार को हुई बारिश से पवित्र पुष्कर सरोवर लबालब भर गया । पुष्कर में इंद्र देव जमकर मेहरबान हुए। शुक्रवार को प्रातः लगातार दो घंटे हुई तक भारी बारिश हई ।बारिश से पुष्कर सरोवर के जलस्तर ने एकबार फिर कई वर्षों बाद हुई बारिश से ज़्यादा हुई हैं । अब हुई बारिश से सरोवर में 27 फ़ीट की पानी का जलस्तर हो गया है । लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश से पुष्कर सरोवर में करीब 7 फ़ीट पानी की आवक हुई । बार प्रातः 9.30 बजे शुरू हुआ जो बारिश का सिलसिला साढ़े 11 बजे तक चलता रहा ।लगातार हुई बारिश से इस सीजन में 5 अगस्त के बाद दूसरी बार छोटी और बड़ी पुलिया से पुनः संपर्क टूट गया ।पुलिया के पीछे डुबक्षेत्र की होटलों और पुष्कर की निचली बस्तियों में बाढ़ के हालात हो गए ।प्रशासन की और से बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए गये ।
पंचकुंड, कपिलकुण्ड,अगस्त मुनि,वामदेव,गाजबाज,जमनीकुंड सहित सभी नहरों से पानी चला है । तेज बारिश की वजह से पुष्कर की सभी फीडर,सावित्री फीडर, खरेकडी फीडर से पुष्कर सरोवर में पानी की आवक हई । बताया जाता है कि यदि आगामी एक दो दिनों में ऐसी बारिश हुई तो सरोवर में पानी की आवक का 1975 का रिकॉर्ड टूट जाएगा ।
पुष्कर में हुई लगातार दो घंटे की बारिश से 5 अगस्त के बाद पुनः डूब क्षेत्र और निचली बस्तियों के हालात बद से बदतर हो जायेगें ।डूब क्षेत्र की होटलों, किसानों के खेतो और घरों मे पानी घुस गया ।खतरे को देखते हुए लोगो ने सुरक्षित स्थानों की पर पलायन करने लगे। कुछ लोगों ने घर नहीं छोड़ने पर मजबूर उनको रेस्क्यू किया गया ।
पुष्कर नगर में बारिश का पानी वराह घाट के आस पास,सावित्री मार्ग,पुराने मंदिर के पास,गुरुद्वारों के पास और माली मोहल्ले , परिक्रमा मार्ग में पानी घरों और दुकानों में प्रवेश कर गया ।मारवाड़ बस स्टैंड से अजमेर जाने वाले मुख्य राजमार्ग पर जलभराव से आवागमन बाधित रहा । बारिश के पानी की वजह गुरुद्वारे के पीछे भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी ।पुष्कर नगर के डूब क्षेत्र के हालात ख़राब होने की संभावना के चलते प्रशासन ने हालात का जायज़ा लिया ।क्योंकि लगातार बारिश के बाद पुष्कर के डूब क्षेत्र में हालात बिगड़ते लगे । वैसे देखा जाए तो बारिश पूरे अगस्त माह से अनवरत जारी है । मौक़े पर उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने सिविल डिफेंस टीम के साथ हालातो का जायजा लिया और बचाव और राहत कार्य के लिये आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये ।पुलिया के आस पास की होटलों को खाली कराया गया ।इस दौरान सिविल डिफेंस टीम के किशन गोपाल जाट,राधेश्याम माली,सुरेंद्र गुर्जर और नरेश दगदी मौजूद रहे ।
बिहार न्यूज लाइव अजमेर डेस्क :
Comments are closed.