सारण/मांझी। माँझी के बलिया मोड़ स्थित एनएच 19 से निकलकर मांझी से गुठनी तक जानेवाली राजकीय सड़क मार्ग के चौड़ीकरण में आने वाली तकनीकी अड़चनों को दूर करने के उद्देश्य से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने शनिवार को मांझी नगर पंचायत के प्रभावित लोगों के साथ अंतिम दौर की बातचीत की।माँझी नगर पँचायत के वार्ड नंबर छह में स्थित थाना बाजार पर आयोजित बैठक में शीघ्र ही सड़क का चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया।
मौजूद पदाधिकारियों ने प्रभावितों की समस्याएं सुनी तथा शीघ्र ही उसके निष्पादन का आश्वासन दिया। कर्मचारियों ने बताया कि उक्त सड़क का चौड़ीकरण कर 16 से 18 मीटर तक किया जाएगा। जिसमें चौड़ीकरण के दायरे में पक्की नाली का भी निर्माण कराया जाएगा। चौड़ीकरण के दायरे में आने वाली सरकारी जमीन पर कंस्ट्रक्शन का भी मुआवजा दिया जाएगा।
साथ ही निजी जमीन पर तैयार कंस्ट्रक्शन एवम जमीन दोनों का मुआवजा मिलेगा। उपस्थित लोगों को यह जानकारी दी गई कि बलिया मोड़ से डाकघर तक 18 मीटर चौड़ा तथा डाकघर से मियां पट्टी मोड़ तक 16 मीटर चौड़ी भूमि को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
बैठक में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर ऋषभ मिश्रा तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक के शहाबुद्दीन एवम अमीन नासिर राजा खान ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोहैल अहमद,,मनीष कुमार सिंह,चन्दन कुमार शैल देवी,छठ्ठू प्रसाद,पलविंदर प्रसाद,बशीर अहमद बबलू,विजय प्रसाद रोहित राज आदि दर्जनों ग्रामीण आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।