अनोखी शादी : महिला मुखिया को वार्ड सचिव से हुआ प्यार,भाग कर रचाई तीसरी शादी

Rakesh Gupta

 

: आरोपी प्रेमी वार्ड सचिव को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

:इलाके में है अनोखा शादी की चर्चा का बाजार गर्म :

 रंजीत कुमार/ मधेपुरा

बिहार के मधेपुरा से एक मुखिया का अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जहां महिला मुखिया अपने प्रेमी वार्ड सचिव के साथ फरार हो गई और घर से भागकर शादी रचा ली है, जिसके बाद यह खबर जंगल में लगी आग की तरह चारो ओर फैल गई है पंचायत से लेकर जिले चर्चा का बाजार गर्म है। दरअसल मामला मधेपुरा जिला के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा पंचायत की वर्तमान मुखिया सुनीता देवी से जुड़ी है। सुनीता देवी ने प्रेम-प्रसंग में गांव के ही एक युवक से शादी कर ली। इसको लेकर शेखपुरा स्थित युवक के घर पर हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार मुखिया सुनीता देवी का गांव के ही वार्ड संख्या 10 निवासी शशिभुषण मेहता के 25 वर्षीय पुत्र वार्ड सचिव नवीन कुमार के साथ करीब दो वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

 

कई बार पहले भी दोनों घर से गायब हुए पुनः दस-पंद्रह दिन बाद वापस लौट आए। बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले वे दोनों घर से फरार हो गए। 30 अगस्त को उदाकिशुनगंज में दोनों ने सहमति से नोटरी पब्लिक के समक्ष शादी कर दोनों अपने घर लौटे जिसके बाद शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, मुखिया सुनीता कुमारी और वार्ड सचिव नवीन कुमार के द्वारा उठाए गए इस फैसले के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि मुखिया तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें, उन्हें ऐसी प्रतिनिधि नहीं चाहिए, जो पूरे समाज को कलंकित कर दें। दर्जनों महिलाएं हाथ में लाठी-डंडा लिए मुखिया को बाहर निकालने की जिद पर अड़ी थी। हालांकि घटना की सूचना पाते ही तुरंत बिहारीगंज थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत करवाया इस दौरान पुलिस ने वार्ड सचिव नवीन कुमार को अपने हिरासत में ले गया है ।

 

वहीं इस मामले में मुखिया की मां उपेन्द्र ऋषिदेव की पत्नी जंगली देवी ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी वर्ष 2013 में पूर्णिया जिला के बेला पेमो में एक स्वजातीय युवक से करवाया गया था। कुछ दिन बाद वह मायके आई फिर वापस नहीं लौटी। पुनः शेखपुरा गांव के ही रामधीन साह के पुत्र संजय साह से प्रेम-प्रसंग में पड़कर वह घर से भागकर उसने 2014 में उससे कोर्ट में शादी कर लिया। जिसके बाद उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय बीत रहा था। जिसमें दो पुत्र कृष्ण कुमार 7 वर्ष और प्रेम कुमार 4 वर्ष का है।

 

उन्होंने बताया कि इस बार मुखिया का चुनाव जितने के बाद मुखिया सुनीता देवी का संपर्क वार्ड-8 के वार्ड सचिव नवीन कुमार से हुआ। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला चलने लगा। एक सप्ताह पहले अपने पति और एक बच्चे को छोड़ कर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। लोगों के समझाने पर भी वह किसी की बात नहीं मानी। इस घटनाक्रम से शेखपुरा पंचायत के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इधर घटना को लेकर अब मुखिया पति संजय शाह और मुखिया सुनीता देवी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है मुखिया सुनीता कुमारी ने अपने पति संजय शाह पर आरोप लगाया है कि उन्हें मारपीट की जाती थी ।

 

घर से बाहर निकाला जाता था जिस वजह से तंग आकर उन्होंने प्रेमी से शादी कर घर से निकल गई अब वह अपने प्रेमी अर्थात तीसरे पति नवीन के साथ ही रहना चाहती है तो वही मुखिया सुनीता देवी के दूसरे पति संजय ने कहा कि उनका अवैध संबंध वार्ड सचिव के साथ शुरू हो गया था जिसे मैं विरोध किया इसके साथ ही पंचायत के विकास कार्यों में यह सहयोग नहीं कर रही थी मुझे बिना तलाक दिए हैं इन्होंने शादी कर ली है जो उचित नहीं है ।मुखिया सुनीता कुमारी के द्वारा किया गया यह कार्य मेरे परिवार मेरे समझ ही नहीं बल्कि मेरे पंचायत को शर्मसार कर दिया है। बरहाल यह मामला काफी चर्चा का विषय बन गया है ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हो पा रहा है लोगों की मांग है कि अभिलंब मुखिया को विभागीय कार्रवाई करते हुए बर्खास्त करें या फिर मुखिया अपने पद से इस्तीफा दे।

Share This Article