मधेपुरा का नया जिला अधिकारी बने तरनजोत सिंह ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

जिला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा

मधेपुरा. 2017 बैच के आईएएस तरनजोत सिंह को मधेपुरा का नया जिला अधिकारी बनाया गया है। वह वर्तमान में निदेशक, मत्स्य, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित थे। बिहार सरकार द्वारा अगले आदेश तक तरनजोत सिंह को समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, मधेपुरा के पद पर पदस्थापित करते हुए उन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (एक्ट-46, 2023) की धारा-14 के अधीन संबंधित जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

जबकि मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा अगले आदेश तक निदेशक, निःशक्तता, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। वह अगले आदेश तक संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

- Sponsored Ads-

 

:16 माह रहे डीएम, कई कार्यों को दी गति।

डीएम विजय प्रकाश मीणा ने 11 अप्रैल 2023 को मधेपुरा में योगदान दिया था. शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित लोकसभा चुनाव कराना उनकी बड़ी उपलब्धि रही. जिले में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में भी चुस्त दुरुस्त निगरानी के लिए उन्हें याद रखा जायेगा। मिशन मार्ग के तहत सड़क निर्माण कार्य में भी तेजी लायी गयी थी।मधेपुरा जिले के विकाश कार्यों में अहम योगदान दिया।

- Sponsored Ads-
Share This Article