वाराणसी:4 सितम्बर को दिवानी न्यायालय परिसर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Rakesh Gupta

4 सितम्बर को दिवानी न्यायालय परिसर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

जिला जज ने प्रचार वाहन को हरी डंडी दिखाकर रवाना किया

राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करायें

गौतम कुमार झा/रंजीत कुमार सिंह

वाराणसी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में दिनांक 14 सितम्बर को दीवानी न्यायालय परिसर में किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु सोमवार को न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहनों को रवाना किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा जन सामान्य से अपील किया गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने समस्त प्रकार के वादों (जैसे-मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों, दाम्पत्य विवादों, एन०आई० एक्ट० के वादों, बैंक वसूली के वादों एवं ऋण वसूली इत्यादि) का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करायें।

इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष संतराम, अपर जनपद न्यायाधीश-प्रथम रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article