पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में में भाद्रपद की सप्तमी पर ब्रह्मा जी की पहली पत्नी सावित्री माता का मेला बुधवार को भरा जाएगा । पुष्कर में श्रावण व भाद्र मास तक विभिन्न मेले का आयोजन होते रहते है । जिसमें प्रमुख मेला सावित्री माता का मेला है ।
जिसमें सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने सुहाग के लिए पूजा अर्चना करतीं हैं ।
महिलाएँ व पुरुष रात्रि में ही रत्नागिरी पर्वत पर सावित्री माता विराजमान है । बताया जाता है कि इस मेले में विभिन्न समाज की महिलाएँ जाती है लेकिन विशेषतः राजपूत समाज की महिलाएँ भी है । हालाँकि मंदिर तक पहुँचने तक रोप वे लगा हुआ है । लेकिन मेले में श्रद्धालुओं को रात्रि में ही पैदल जाते देखा गया है ।