ट्रक के कुचलने से छात्रा की मौके पर हुई मौत।
ग्रामीणो ने ट्रक को पकड़ा।
चालक फरार।
गुस्साए लोगो ने किया सड़क जाम।
तीन घंटे तक रहा सड़क जाम।
गरखा (सारण) गरखा मानपुर मुख्य मार्ग स्थित रामपुर बहोरा मठ के समीप ट्रक ने साइकिल सवार इण्टर की छात्रा को कुचल डाला जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।मृतिका छात्रा गरखा थाना क्षेत्र के मुरा गाँव निवासी कैलाश राय के करीब 17 वर्षीय पुत्री राजनंदनी है जो बसंत इण्टर महाविद्यालय बसंत के इण्टर सेकेंड इयर साइंस की छात्रा थी और गरखा कोचिंग पढने भी जाती थी।
बुधवार को राजनंदनी साइकिल से 10 बजे के आसपास अपने घर गरखा से मुरा लौट रही थी उसे क्या पता था की रास्ते मे मौत उसकी इन्तजार कर रही है और आज वो काल के गाल मे समा जाएगी जैसे ही रामपुर बहोरा मठ के समीप पहुची तेज गति से बसंत की जा रही ट्रक ने उसे कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर तक शव ऐसे ही पड़ा रहा ।
लेकिन कुछ लोगो ने मृतक के पास से मोबाइल निकला और उसमे डायल नम्बर से इस घटना की मृतक के परिजन को सुचना दिया सुचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच शव की पहचान करते हुए रोने बिलखने लगे तभी इस घटना से गुस्साए लोगो ने घटना स्थल पर ही सड़क जाम करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे सुचना पर स्थानीय पुलिस पहुची
जिसमे प्रशिक्षु डीएसपी सह गरखा थानाध्यक्ष इशा गुप्ता सहायक थाना अध्यक्ष शशिरंजन कुमार बीडीओ रत्नेश रवि सामिल थे स्थानीय लोगो के मदत से गुस्साए लोगो को समझा बुझाकर करीब तीन घंटा बाद जाम हटवाया गया जिससे यातायात चालु हो गया वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया । घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा जिसे कुछ लोग उसे पकड़ने के लिए पीछा किया तो चालक ने अपने को पकडते देख कुदर बाधा गाँव के समीप वाहन छोर फरार हो गया। मृतिका बहन मे ऐकलौती थी उसके दो भाई है मृतिका बहन मे ऐकलौती थी इस घटना को लेकर पुरे परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।