अजमेर:पुष्कर के दधीचि घाट पर मनाई गई दधीचि जयन्ती*

Rakesh Gupta

 

 

पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा)महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्व प्रथम पवित्र तीर्थ गुरु पुष्कर राज की पूजन के पश्चात दाधीच घाट पर महर्षि दाधीच ऋषि का पुष्कर जल से पंचामृत से अभिषेक किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के द्वारा पूजन ,पुष्प -माला ,वस्त्र -आभूषण श्रंगार करके आरती पुष्पांजलि करके प्रसाद वितरण किया गया ।

 

इस अवसर पर दाधीच आश्रम समिति अध्यक्ष पंडित देवीलाल शास्त्री राजस्थान प्रदेश दाधीच ब्राह्मण महासभा उपाध्यक्ष पंडित कैलाश नाथ दाधीच ,देवकीनंदन दाधीच कमल नयन ,धनराज, रतन शास्त्री,सत्यनारायण शास्त्री,घीसालाल पाटोदी सुशील दाधीच ,कृष्ण कुमार दाधीच महानुभव उपस्थित थे ।

 

प्रथम बार दाधीच घाट पर पांच बच्चे बच्चियों कोप्रशस्ति -पत्र ,मोमेंटो परीक्षा में प्रथम श्रेणी में आने पर सम्मान किया गया। राघव दाधीच ,सूची राजेश्वरी दाधीच ,केशव शर्मा, राघव शर्मा ,मोहित शर्मा को सम्मान किया गया ।दाधीच घाट पर वेदिक मंत्र उच्चारण से व्यवस्थापक पंडित धनराज शास्त्री ने पूजन करवाया ।

 

अध्यक्ष ने बताया कि आगामी वर्ष के लिए 3 दिन का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया ।जिसका सभी ने निर्णय का स्वागत किया। इस अवसर पर घिसा लाल पाटो दीया ,दुर्गा लाल सांवली वाले ,पंडित धनराज शास्त्री का भी स्वागत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा पुष्कर में ही एनिमल केयर सोसाइटी गौशाला में पत्नी एवं पौत्र सहित जयंती के पावन पर्व पर गायों को चारा एवं उम्मीद केयर सोसाइटी विकलांग दिव्यांग बच्चों बच्चियों को भोजन करवाया गया ।फल दाने वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया इसी क्रम में अखिल भारतीय दाधीच सेवा ट्रस्ट पुष्कर पर भी राजेश आचार्य देवेंद्र शास्त्री प्रदेश उपाध्यक्ष एव न्यासी पंडित कैलाश नाथ दाधीच के द्वारा वेदिक मंत्र उच्चारण द्वारा पूजन किया गया।

Share This Article