अररिया :भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ,ग्रामीणों की नींद गायब,इलाके में दहशत का माहौल

Rakesh Gupta

 

 

अररिया,भरगामा.

 

भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर और रघुनाथपुर उत्तर पंचायत में जंगली जानवरों ने करीब एक दर्जन लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया है. बुधवार की शाम जंगली जानवरों की टोली ने अचानक शेखपुरा और शंकरपुर गांव में एक साथ कई जगहों पर लोगों पर हमला बोल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम शंकरपुर निवासी सरोज सिंह के 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार,विनेश मेहता के पुत्र मोहन मेहता,रुदिलाला ऋषिदेव के पुत्र सरणजीत ऋषिदेव,बुच्चाय ऋषिदेव के पुत्र अटीन ऋषिदेव शेखपुरा गांव निवासी फरेवी यादव के पुत्र आनंदी यादव,अनिल यादव की पुत्री चंचल कुमारी,उमानंद यादव तथा अनमोल यादव के भैंस का बच्चा पर हमला कर घायल कर दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जंगली जानवर के हमले के दौरान शंकरपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर एक जंगली जानवरों को घेर कर मार डाला है. लेकिन चार से पांच की संख्या में आए जंगली जानवरों के हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों की आंखों से नींद गायब हो चुकी है.

अपने परिवार की चिंता के चलते लोग खुद सोए बिना बच्चों की रखवाली के लिए दिन में भी हाथ में लाठी-डंडा लेकर पहरेदारी कर रहे हैं. और तो और डर के मारे बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. दहशत के कारण किसान अपने खेतों तक भी नहीं जा रहे हैं.

इस संबंध में डीएफओ मेघा यादव ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर जंगली जानवर काटने से घायल होने की सूचना मिली है. वन विभाग की टीम उक्त जंगली जानवरों को पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने लोगों से अपने आसपास झाड़ियों को काटकर उचित लाईट का प्रबंध करके की सलाह दी है. और ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया है.

Share This Article