मुख्यमंत्री ने मढ़ौरा में पॉलिटेक्निक छात्रावास एवं आईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समेत कई योजनाओं का किया शिलान्यास
मढ़ौरा नगर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न गुरूवार को मढ़ौरा में पॉलिटेक्निक छात्रावास एवं आईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समेत कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग तय समय पर पूर्वाह्न 11बजे मुख्य्मंत्री श्री कुमार सड़क मार्ग से राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर पहुंचें। जहां स्वागत के लिए दर्जनों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने रिमोट से योजनाओ के शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। नव निर्मित 300–300 यूनिट का दो छात्रावास का अवलोकन किया और उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ का अभिवादन करते हुए निकले।
उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आईटीआई परिसर में निर्मित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भी निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली।प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए हुए था। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मढ़ौरा में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्य्मंत्री पुनः सड़क मार्ग से ही अमनौर में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर निकल गए। मुख्य मंत्री के कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, सुमित सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक रंधीर सिंह, पूर्व मंत्री मुनीश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष मीणा अरुण, नगर के मुख्य पर्षद रूबी सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जदयू नेता कामेश्वर सिंह, जदयू के संजय सिंह, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौड़, जेपी सेनानी शंभू प्रसाद सिंह, भाजपा के श्यामनंदन सिंह विद्रोही, अनिल शर्मा, शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
छात्रावास सेंटर व ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन के साथ कई योजनाओं का हुआ शिलान्यास :
राजकीय पॉलिटेक्निक छपरा स्थित मढ़ौरा के परिसर में नव निर्मित छात्रावास का मुख्य्मंत्री ने उद्घाटन किया। नव निर्मित छात्रावास में 300 –300 यूनिट का दो दो भवन का निमार्ण किया गया है। जो आधुनिक सुविधा से परिपूर्ण है। बहु मंजिला छात्रावास में छात्रों की सुविधा के लिफ्ट का भी निमार्ण कराया गया है। वही आधुनिक सुविधा से लैस कमरा, शौचालय एवं अन्य जरूरी कार्य पूरे किए जा चुके हैं। वही आईटीआई परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में टाटा कंपनी द्वारा आधुनिक यंत्रों से सुजज्कित किया गया है।
मॉडर्न आईटीआई के रुप में विकसित मढ़ौरा आईटीआई में अब प्रशिक्षु छात्रों को नई एक्युपमेंट से प्रशिक्षण में काफी सहूलियत के साथ उच्चतर स्किल डेवलपमेंट भी होगा। जिन योजनाओ का शिलान्यास हुआ, उनमें छपरा में यातायात थाना भवन, सहजीतपुर थाना भवन, दरिहरा भुवाल थाना भवन, अकीलपुर थाना भवन, मांझी थाना भवन, मकेर थाना भवन, पहलेजा थाना भवन, गौरा थाना भवन, नगरा थाना भवन के साथ नयागांव, गड़खा, मढ़ौरा, दरियापुर, एकमा, पानापुर, कोपा, नयागांव, रिवीलगंज, जलालपुर, दाउदपुर और जनता बाजार थाना परिसर में 20–20 महिला बैरक निमार्ण शामिल है।
Comments are closed.