मधेपुरा में नवपदस्थापित डीएम तरनजोत सिंह ने योगदान के तीसरे दिन आज जिले भर के पत्रकारों हुए मुखातिब, कहा जिले में विकास होगी हमारी पहली प्राथमिकता
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा में नवपदस्थापित डीएम तरनजोत सिंह ने योगदान के तीसरे दिन आज जिले भर के पत्रकारों से एक साथ हुए मुखातिब, इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले का विकास करना ही उनकी पहली प्रथमिकता होगी। डीएम श्री सिंह ने पत्रकारों से जिले की मूलभूत समस्याओं से अवगत होते हुए ने कहा कि जिले में संचालित कल्याणकारी विकास योजनाओं का लाभ लोगों को समय पर मिले इस पर हमारी विशेष फोकस रहेगा, उन्होंने कहा कि जिले की विभिन्न समस्याओं पर भी हमारी पैनी नजर रहेगी ताकि किसी प्रकार की समस्याओं को ऑन द स्पॉट निदान हो सकें।
बता दें कि इस मौके पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने भी वारी वारी से अपनी अपनी रॉय भी व्यक्त की। इस मौके खासकर डीएम श्री सिंह ने जिले में संचालित मेडिकल कॉलेज अस्पताल सदर अस्पताल लंबे समय से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड आदि समस्याओं पर निदान के दिशा में प्रकाश डाला साथ नगर परिषद में विभिन्न समस्याओं को लेकर भी विशेष बल देते हुए कहा कि जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर भी हमारी पैनी नजर बनी रहेगी स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली पानी आदि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सदैव कटिबद्ध रहेगी ताकि किसी तरह जनता को कोई परेशानी नहीं हो सके।
उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमारी वॉट्सएप 24 घंटा खुला रहता है अगर कोई प्रॉब्लम लगे तो हमे एक मैसेज जरूर करें हम संबंधित अधिकारी और विभाग को तत्काल नोटिस कर सकें।
Comments are closed.