मधेपुरा में 50 हजार का इनामी कुख्यात राजा यादव गिरफ्तार।

Rakesh Gupta

: मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ गांव से किया गिरफ्तार।

:दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस व 25 ग्राम स्मैक भी बरामद :

: गिरफ्तार कुख्यात राजा यादव का शहर के कई रसूखदार नेताओं से जुड़ा है तार :

रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा में 50 हजार का इनामी कुख्यात राजा यादव गिरफ्तार,मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोशल मिडिया पर सुर्खियों में रहने वाला कुख्यात राजा यादव हथियार,गोली और स्मैक के साथ हुआ गिरफ्तार। दरअसल मधेपुरा पुलिस ने जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत रहटा निवासी आशीष यादव के पुत्र, 50 हजार का इनामी, कुख्यात व फरार चल रहे अपराधी राजा गिरोह के मुख्य सरगना राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कुख्यात राजा यादव उर्फ राजा हीरो पर मधेपुरा जिले के कई थाना सहित सहरसा,सुपौल,पूर्णियां,नवगछिया में अपहरण,रंगदारी,आर्म्स एक्ट,तथा मादक पदार्थों का कारोबार इत्यादि जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।

इतना नहीं राजा यादव का शहर के कई रसूखदार नेता और मंत्रियों से भी तार जुड़ा है राजा यादव हमेशा इन नेताओं के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर बने रहते थे ताकि इनकी दबदबा बनी रहे। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि राजा यादव की गिरफ्तारी के लिए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती के निर्देशन में एक स्पेशल छापेमारी टीम का गठन किया गया था |

 

जिसमें डीआईयु,सदर एवं कुमारखण्ड थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शामिल किया गया। छापेमारी टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी राजा यादव मधेपुरा थानान्तर्गत साहुगढ़ गांव के दिवानी टोला में गुंजन मास्टर के घर के पास मौजूद है। जब छापेमारी टीम गुंजन मास्टर के घर के पास पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इसी दौरान पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। राजा यादव के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतुस, स्मैक जैसा नसीली पदार्थ एवं दो मोबाईल बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि राजा यादव पिछले वर्ष दिसम्बर में जमानत पर जेल से बाहर निकला था तथा लगातार अपराध की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करने कार्य कर रहा था और बीच बीच में अपराधिक वारदात को अंजाम देता था इतना हीं नहीं ये अपने अपराध की करतुत सोशल मिडिया इंस्टाग्राम और यू ट्यूब पर भी खुलेआम डालकर लोगों में भय का माहौल बनाता था। राजा यादव शहर शहर बाइकर्स गैंग बनाकर सोशल मीडिया पर उसका प्रचार कर युवाओं को अपनी टीम में जोड़ता था और उन्हें दिग्भ्रमित कर नशे एवं हथियार की लत लगाता था।

इसकी गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वहीं छापेमारी टीम में एसआई इंद्रजीत तांती, एसआई संतोष कुमार सिंह, सिपाही सोमू कुमार, सीपुल कुमार एवं डीआईयू टीम शामिल थे। एसपी संदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार राजा यादव की अपराधिक फेहरिस्त काफी लंबी है ये सिर्फ मधेपुरा हीं नहीं बल्कि सीमावर्ती जिला पूर्णियां, नौगछिया, सुपौल सहरसा आदि जिले में अपनी दबदबा कायम रखता था और अपराधिक वारदात को अंजाम देकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों में दहशत फैलता था। इनके कई सहयोगी हैं जिसे पुलिस चिन्हित कर रही बहुत जल्द सहयोगी पर भी गाज गिरेगी।

Share This Article