पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में श्रद्धालुओं की परिक्रमा करने का मार्ग बड़ी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की वजह से नगर परिषद ने आवागमन के आवाजाही बिलकुल बंद कर दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष हुई भारी बरसात के बाद सरोवर परिक्रमा मार्ग बड़ी पुलिया( हाई लेवल ब्रिज) का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से आम जन व वाहनों का आवागमन पूर्ण रूपेण बंद कर दिया ।यह मार्ग धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए सरोवर परिक्रमा तथा वी आई पी व ब्रह्मा मंदिर जाने वालों के लिए महत्वपूर्ण हैं ।
आगामी डेढ़ माह पश्चात अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला आयोजन को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने जिला जन सुनवाई में जिला कलक्टर महादय से व्यक्तिश: भेंट कर इसकी जल्दी से जल्दी मरम्मत करवाने का मांग पत्र सौंपा है ।
पाराशर ने बताया कि जिस जिला कलक्टर ने हाथों हाथ मौजूद अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारी को अविलंब पुलिया मरम्मत का एस्टीमेट बनाने के साथ जल्द ही कार्य शुरू करने के निर्देश दे दिए। बड़ी पुलिया क्षतिग्रस्त से आवाजाही नहीं होने से प्रतिदिन पवित्र पुष्कर सरोवर की परिक्रमा करने वालों की भावना को आघात पहुँचा है ।