अजमेर:सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का सभापति पाठक ने किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का सभापति पाठक ने किया*

*शिविर 21 से27 तक मालीयान मंदिर

- Sponsored Ads-

 

पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा)मालियान नवयुवक मंडल पुष्कर द्वारा विशाल एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को माली मंदिर में किया गया । जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति कमल पाठक द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में क्रय विक्रय सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष रूपचंद मारोठिया, डॉ प्रकाश जानकीदास उपस्थित रहे ।इस मौक़े पर डॉक्टर प्रकाश द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा पर विस्तृत जानकारी दी गई ।मंच का संचालन सूरज मल दग्दी द्वारा किया गया । सात दिवसीय शिविर दिनांक 21से 27 सितंबर तक चलेगा ।

चिकित्सा शिविर का उद्देश्य आम लोगों तक सुलभ चिकित्सा सुविधा का लाभ पहुंचाना है ।नवयुवक मंडल द्वारा सभापति पाठक का प्रथम सभापति बनने पर सम्मान व स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

कार्यक्रम में घीसू लाल तंवर, गणेश गहलोत, सत्यनारायण कुमावत, ताराचंद भाटी, अध्यक्ष सीताराम सतरावला ,खेमचंद उबाणा, नंद किशोर कुवाल, राधेश्याम इंदौर, चंद्र प्रकाश सैनी, शिवा भाटी, रोहित टाँक, तुषार उबाणा नरेंद्र माली राहुल उबाणा हेमंत गहलोत, तनु उबाणा आदि उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article