भारत में जाति जनगणना और सामाजिक परिवर्तन’ विषय पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी की समस्त तैयारियां हुई पूरी
सेमिनार में शिरकत करेंगे विभिन्न विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ
छपरा सदर : ‘भारत में जाति जनगणना और सामाजिक परिवर्तन’ विषय पर सोमवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ, शिक्षकों एवं सेमिनार में शिरकत करने के लिए प्रतिभागियों का आना प्रारंभ हो गया है। अभीतक कोलकाता विश्वविद्यालय, कोलकाता तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रोफेसर के साथ ही दरभंगा में रह रहे अनुग्रह नारायण सिन्हा संस्थान, पटना के पूर्व निदेशक प्रो. डी. एम. दिवाकर छपरा पहुँच चुके हैं।
विदित हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगोष्ठी की कार्यवाही पूर्वाह्न 9:30 बजे से प्रारंभ होगी, जिमसें उद्घाटन सत्र तथा संगोष्ठी की विषयवस्तु की प्रस्तुति की जाएगी। दूसरे तकनीकी सत्र में ‘लोकतंत्र और सामाजिक न्याय’ उप-विषय पर आधे दर्जन वक्ता अपने विचार एवं शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे। संगोष्ठी के तीसरे सत्र में ‘प्रतिनिधित्व एवं समावेशी विकास’ पर विमर्श होगा। चतुर्थ सत्र सह समापन सत्र में संगोष्ठी के विमर्श का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा तथा इस सत्र को प्रख्यात लेखक, चिंतक एवं पूर्व विधान पार्षद प्रेमकुमार मणि सहित अन्य वक्तागण संबोधित करेंगे।
अबतक जिन अन्य वक्ताओं के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, उनमें महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के डॉ. मृत्यंजय कुमार, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के डॉ. शुभनित कौशिक, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के डॉ. राहुल कुमार मौर्या, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद के डॉ. रामानुज यादव, डॉ. भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के डॉ. राकेश रंजन, कोलकाता विश्वविद्यालय, कोलकाता के डॉ. शिवम दयाल चौधरी के साथ ही पटना विश्वविद्यालय के डॉ. मनोज प्रभाकर, डॉ. सुधीर कुमार एवं डॉ. अनिल कुमार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्रो. घनश्याम राय, मुजफ्फरपुर के डॉ. जी शंकर आदि प्रमुख हैं। संगोष्ठी के मुख्य आकर्षण प्रख्यात सामाजिक चिंतक तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी होंगे।
इस बात की जानकारी सेमिनार के प्रायोजक पाटलिपुत्रा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, दिल्ली के मानद निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार, बिहार समाज विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष डॉ. लालबाबू यादव, संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, एमएलसी, सह-संयोजक डॉ. दिनेश पाल एवं आयोजन समिति के सदस्य सह सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने आज शिक्षक संघ भवन में संवाददाताओं को दी।