Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

दिव्यांग क्रिकेट महाकुम्भ:सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट T-20 टूर्नामेंट 25 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक छत्तीसगड के भिलाई शहर में

43

- sponsored -

छत्तीसगढ: छत्तीसगढ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन संबद्ध डिफरंट्ली एबल्ड क्रिकेट कॉन्सिल ऑफ़ इंडिया (डीसीसीआई), बीसीसीआई द्वारा समर्थित एक संस्था है। *यह बहुत गर्व की बात है कि छत्तीसगड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में पहली बार छत्तीसगड के दिव्यांग खिलाडियो को आगे लाने के लिए भिलाई शहर मे ऐतिहासिक दिव्यांग खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है*, जो 25 सितंबर से 29 सितंबर, 2024 तक सेक्टर 01 ग्राउंड भिलाई, छत्तीसगढ़ में आयोजित किये जा रहे है ।

सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट T-20 टूर्नामेंट का ट्रॉफी अनावरण भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी कर कमलों द्वारा हो चुका है।

 

 

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सेंट्रल जोन से विदर्भ, उत्तर प्रदेश,राजस्थान, मध्यप्रदेश,उत्तराखंड और छत्तीसगड ( मेजबान ) टीमे हिस्सा ले रही है। लगभग 100 खिलाड़ी भाग लेंगे । इस टूर्नामेंट में आंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाडी हिस्सा ले रहे है और सभी खेलों का youtube और फॅन कोड के द्वारा पुरे भारत मे प्रसारित किये जा रहे है।

4th नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट उदयपूर 2024 मे क्वालिफाय करने के लिए 30 सितंबर 2024 को दो क्वालिफायार का आयोजन छत्तीसगड दिव्यांग क्रिकेट असोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है ।जिसमे साउथ जोन से पांडिचेरी vs सेंट्रल जोन से उत्तराखंड, इस्ट जोन से झारखंड vs सेंट्रल जोन से छत्तीसगड के बीच क्वालिफायर मॅच खेला जायेगा और जो टीमे विजेता होंगी। वो नेशनल टूर्नामेंट मे क्वालिफाय करेंगी।

- Sponsored -

डीसीसीआई के कन्वेनर धीरज हरदे ने बताया कि भारत में दिव्यांग क्रिकेट के विकास में अटूट भागीदारी, समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आईसीसी 🏏अध्यक्ष श्री जय शाह को हार्दिक धन्यवाद देना चाहते हैं। जिनके कारण इस क्रिकेट को नई पहचान मिली है*।

उन्होंने बताया कि पूरे भारत में बीसीसीआई दिव्यांग क्रिकेट समिति के *महासचिव श्री रविकांत चौहान के नेतृत्व क्षमता एवम अथक प्रयासो के कारण पुरे भारत मे इस दिव्यांग क्रिकेट का प्रचार-प्रसार और सभी दिव्यांग संरचना को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इनके प्रयासो के कारण BCCI सभी राज्य मे दिव्यांग क्रिकेट को आगे लाने के लिए सपोर्ट कर रही है । इसमे सबसे महत्वपूर्ण योगदान श्री रविकांत चव्हाण का है*.

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More