*आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम
अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर जिले के रूपनगढ़ में रविवार दोपहर हुई फायरिंग में वेल्डिंग करने वाले मजदूर शकील शेख की हत्या के बाद शकील शेख के परिजनों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच पोस्टमार्टम कराने को लेकर सहमति बन गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शकील शेख के परिजनों को पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत आर्थिक मुआवजा देने के लिए सरकारी गाइड लाइन के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार जिला जज और जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर स्कीम के तहत मिलने वाली मुआवजे राशि का एक-चौथाई हिस्सा मृतक के परिवार को हाथोंहाथ दिया जाएगा। वहीं मृतक के बच्चों को पालनहार योजना के तहत नाम जुड़वाकर योजना का लाभ भी दिया जाएगा। फिलहाल मृतक शकील शेख के परिजनों ने मृतक के शव के पोस्टमार्टम करने को लेकर सहमति दे दी है।
*जेल में बंद बलभाराम ने धमकाया था
मामले में पूर्व विधायक के बेटे भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी बलभाराम चौधरी का नाम सामने आया है। बलभाराम चौधरी इस समय हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि बलभाराम ने जेल से ही अपने भांजे के मोबाइल से एक दिन पहले पीड़ित को धमकाया था और धमकी दी थी कि जमीन पर काम किया तो जान से जाओगे। अब पुलिस बलभाराम चौधरी को लेकर भी जांच की तैयारी में है।
*आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
अजमेर रेंज डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अजमेर जिले के रूपनगढ़ में जमीनी विवाद में गोली चलने से युवक की मौत मामला में अजमेर रेंज डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि हत्या के आरोपियों पर पुलिस ने जारी की इनाम की राशि घोषित की है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आरोपियों पर 25-25 हजार की इनाम राशि घोषित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।