जमुई: डीएम ने दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा की

Rakesh Gupta

मृगांक शेखर सिंह/ जमुई

जमुई में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। आगामी त्यौहार को लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में दुर्गा पूजा को परंपरागत एवं हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की गई , जिसमें विधि व्यवस्था की समीक्षा के साथ जरूरी निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण तथा आपसी भाईचारा के माहौल में संपन्न कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। पूजा समिति लाइसेंस प्राप्त कर ही प्रतिमा स्थापित करेंगे। लाइसेंस की शर्तों को अनुपालन करने , पूजा पंडाल में बिजली के लिए विभाग से एनओसी प्राप्त करने , पूजा पंडाल में आग से बचाव का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करना तथा प्रतिमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी पूर्णतः लाइसेंसधारियों की होगी। पंडाल के आस-पास सीसीटीवी व्यवस्था करना , किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना , प्रतिमा विसर्जन में डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पूजा समिति विसर्जन के लिए निर्धारित रूट का ही इस्तेमाल करेंगे। डीएम ने कहा कि लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर पूजा समितियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बदमाशों पर खास नजर रहेगी। किसी भी तरह की असामान्य गतिविधियों तथा उपद्रवियों से निपटने के लिए सजग और सचेत रहने की जरूरत है। पूजा समिति के प्रतिनिधि ससमय पुलिस को सूचना देकर किसी भी बड़ी घटना को नियंत्रित करने में सहयोग करेंगे।

इस दौरान जमुई के पुलिस कप्तान चंद्र प्रकाश ने कहा कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने संवेदनशील और अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर विधि व्यस्था बनाए रखने के लिए समुचित कदम उठाना उनकी प्राथमिकता होगी।

इस दौरान एडिएम सुभाष चंद्र मंडल , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , एसडीपीओ सतीश सुमन , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता , कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल के साथ-साथ अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Share This Article