प्रखंड में जर्जर स्वास्थ्य केंद्र भवनों का होगा कायाकल्प – जनक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

इसुआपुर । प्रखंड के जर्जर स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शीघ्र ही कायाकल्प होगा। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर व सुदृढ़ किया जाएगा। ये बातें बिहार विधानसभा में सत्तारुढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह तरैया के बीजेपी विधायक जनक सिंह ने सोमवार को सीएचसी इसुआपुर के परिसर में आयुष्मान कार्ड शिविर के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों गंगोई तथा कुम्हैला, स्वास्थ्य उपकेंद्रों रामपुर अटौली, सढ़वारा ,महुली, के जीर्ण शीर्ण स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शीघ्र ही जीर्णोधार किया जाएगा। वहीं आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड सीएचसी इसुआपुर के परिसर में बनाया जाएगा।

- Sponsored Ads-

वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तूलिका कुमारी ने बताया कि आम जनों के लिए सोमवार को पंचायत भवन केरवां, मंगलवार को स्वास्थ्य उप केंद्र सहवां तथा बुधवार को प्राथमिक विद्यालय लौंवा में विशेष कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की बात कही गई।

वहीं विधायक ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों तथा आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लाभुकों को वसुधा केंद्रों तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर ले जाने की जम्मेवारी दी गई है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तूलिका कुमारी, दंत चिकित्सक डॉ रेखा प्रसाद, डॉ संदीप कुमार, डॉ अमित कुमार प्रभाकर, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार मांझी, केटीएस रंजन कुमार व अन्य मौजूद थे।

फोटो – आयुष्मान कार्ड शिविर का उद्घाटन करते विधायक जनक सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तूलिका कुमारी व अन्य।

- Sponsored Ads-

Share This Article