पटना :ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन बिहार यूनिट के तत्वाधान में स्टेट बार काउंसिल के कॉन्फ्रेंस हॉल में हाल में राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन

Rakesh Gupta

 

पटना :ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन बिहार यूनिट के तत्वाधान में स्टेट बार काउंसिल के कॉन्फ्रेंस हॉल में हाल में ही पारित तीन नए आपराधिक कानून के विरुद्ध राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के पटना अध्यक्ष एवं बिहार स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष मोहम्मद शैदुल्ला साहब ने किया। इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों एवं पटना हाई कोर्ट के कई वरिष्ठ अधिवक्ता ने भाग लिया।

 

सेमिनार के मुख्य वक्ता ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता एवं राज्य सभा सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने संबोधित करते हुए तीनों नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023 भारतीय नागरिक मुख्य संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 में किए गए बदलावों को जन विरोधी एवं संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन बताया ।

 

इस कानून में कुछ नए प्रावधानों को जोड़ा गया जो जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को कोई भी समाप्त कर देगी ।केंद्र सरकार ने इस कानून को अफरातफरी में लागू करके देश को पुलिस राज में तब्दील करने का काम किया है। इसके साथ उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि केंद्र के वर्तमान सरकार इस कानून को तब पारित किया गया जब 150 सांसद निलंबित कर दिए गए थे। इस प्रकार केंद्र सरकार की मनसा स्पष्ट है कि इस कानून के जरिए लोकशाही को खत्म करके तानाशाही थोपने का कुत्सित प्रयास किया गया है ।

 

इस कानून को वापस लाने का सर्व सम्मत प्रस्ताव तत्काल पारित किया गया है। अन्यथा अधिवक्ता मंच के लोग सड़क से संसद तक मार्च करने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय मजदूर नेता एवं पूर्व सांसद सीताराम येचुरी की भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार काउंसिल सदस्य योगेश चंद्र वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ मिश्रा राज्य उपाध्यक्ष नलिनेश कुमार सिन्हा , विजेंद्र कुमार सिंह अमरेन्द्र कुमार सिन्हा शैलेंद्र कुमार सिंह ,महेश्वर प्रसाद, शिवजी महतो ,महेंद्र राय,शिवदानी सिंह, अरुण सिंह अशोक कुमार एवं विभिन्न जिलों से आए हुए अधिवक्ता साथियों प्रेम शंकर मिश्रा, अमर सिंह ने भी संबोधित किया।

Share This Article