जमुई: मुख्य सचिव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

Rakesh Gupta

 

 

मृगांक शेखर सिंह/ जमुई:बिहार में विकासात्मक कार्यों में तीव्र गति लाने के मद्देनजर बिहार के मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा के द्वारा मंगलवार को 11 बजे अपराह्न से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। इस दौरान मुख्य सचिव ने कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ कई दिशा निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा के निदेशानुसार सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने एनआईसी,में समीक्षा बैठक में भाग लिया।

 

मुख्य सचिव ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, संसदीय कार्य विभाग, निगरानी विभाग, निर्वाचन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भू तत्व विभाग, मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा विधि विभाग आदि के आकड़ो से रूबरू हुए और कार्यों में तीव्र गति लाने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया।

उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें और प्रदेश के बदलाव में अहम भूमिका निभाएं।

 

जिला पदाधिकारी ने मौके पर सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारी को देते हुए कहा कि किसी भी सूरत मे अनियमितता बर्दाश्त नही किया जायेगा।

 

उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पंचायती राज पदाधिकारी जमुई, भूमि उप समाहर्ता, जमुई समेत सभी सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article