मधेपुरा :कुमारखंड में पारिवारिक विवाद को लेकर एक शख्स ने धारदार दबिया से वार कर महिला समेत 3 लोगों को किया जख्मी इलाज के दौरान महिला की मौत

Rakesh Gupta

मधेपुरा : कुमारखंड में पारिवारिक विवाद को लेकर एक शख्स ने धारदार दबिया से वार कर महिला समेत 3 लोगों को किया जख्मी इलाज के दौरान महिला की मौत।

: दो की स्थिति नाजुक हायर सेंटर रेफर।

रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा में पारिवारिक विवाद को लेकर एक शख्स ने महिला समेत तीन पर धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं माहिला की इलाज के दौरान हुई मौत,दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया। मामला कुमारखंड थाना क्षेत्र के रानीपट्टी सुखासन गांव की है। जहां घरेलू पारिवारिक विवाद को लेकर एक शख्स ने अपने भावी चंद्र कला देवी समेत दो लोगों पर धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और घटना को अंजाम देकर मौके वारदात से फरार हो गए।

घटना के बाद ग्रामीण सहित परिजनों ने गंभीर रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु तत्काल जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, हालांकि जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वहीं इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी महिला चंद्र कला देवी की की मौत गई। बहरहाल मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस मामले में कुमारखंड पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भरत यादव सहित एक अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया है साथ हीं मुख्य आरोपी भरत यादव को गिरफ्तार भी कर लिया है।

वहीं घटना के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है । इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दो लोगों पर मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी भरत यादव को गिरफ्तार कर लिया है साथ हीं अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Share This Article