सिवान के जसौली स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम उर्मिला ऑटोमोबाइल में बहुप्रतीक्षित मिड एसयूवी TATA CURVV (टाटा कर्व) को लांच किया गया। दारौंदा के विधायक #कर्णजीत_सिंह उर्फ व्यास सिंह और टाटा मोटर्स के एरिया मैनेजर #गौरीशंकर ने संयुक्तरूप से केक काटा।
इसके बाद विधायक कर्णजीत सिंह ने गाड़ी से पर्दा हटा कर इसे लांच किया। जब विधायक जी ने टाटा कर्व के लुक और फीचर को जाना तो वे इसके दीवाने हो गए। उन्होंने कार के सनरूफ से निकल कर फोटो खिंचवाया। उर्मिला ऑटोमोबाइल के जीएम अनु सिंह ने कहा कि जल्द ही सिवान के सड़कों पर यह कार नजर आएगी। बड़ी संख्या में इसकी अग्रिम बुकिंग हो चुकी है।
6 रंगों और 3 इंजन विकल्पों में यह गाड़ी 9.99 लाख के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 6 एयर बैग है वहीं 18 इंच का टायर इसे भव्य लुक दे रहा है। भारत की सड़कों पर अपनी तरह की यह पहली कार है।