अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)
भरगामा थाना में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार राकेश कुमार ने नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार से पदभार लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नए थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि लोगों के सहयोग से क्षेत्र में अमन चैन कायम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करने की कोशिश की जाएगी.
जनता किसी भी वक्त अपनी समस्याएं लेकर थाना आ सकती है. यथासंभव पुलिस की ओर से मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण,शराब तस्करों पर शिकंजा,शांति व्यवस्था कायम रखना व नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्य कुशलता व छवि प्रस्तुत करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. इस दौरान थाने के सभी पुलिस कर्मियों से जान-पहचान करते हुए थाने का जायजा लिया.
इस क्रम में थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों से बैठक कर विचार-विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया. नए थानाध्यक्ष को पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने खुशी व्यक्त की है.
साथ हीं थाना क्षेत्र के लोगों ने नये थानाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों की ओर से नए थानाध्यक्ष को भरपूर सहयोग मिलेगा.