अररिया,भरगामा.
भरगामा पुलिस ने बुधवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके पास से एक होंडा शाइन बाइक भी जब्त की है।
थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि थाना क्षेत्र के महथावा जेबीसी नहर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सुपौल जिले के छातापुर थाना इलाके के ग्वालपाड़ा गांव निवासी भूपेन्द्र सरदार के पुत्र आदेश कुमार सरदार व नारायण सरदार के पुत्र रोहित कुमार का बाइक को रोककर तलाशी ली गई ।
तो उनके पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस और एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ है। जिसके बाद युवकों से आवश्यक पूछताछ के बाद एक होंडा शाइन बाइक के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जाता है कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख अन्य लोग फरार हो गये. गुरुवार को गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.