माँझी। माँझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर खुर्द गाँव के समीप स्थित सोंधी नदी में नहाने के दौरान डूबने से शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक के सोंधी नदी में फिसलकर गिरने तथा डूबने से मौत होने की खबर पाकर गाँव में कोहराम मच गया। तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल नदी से शव ढूँढ निकाला तथा सीएचसी लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक माँझी थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी स्व अजय सिंह का ज्येष्ठ पुत्र रोहित कुमार सिंह उर्फ मंगरू उम्र 20 वर्ष बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई एक सड़क दुर्घटना में मृतक के पिता की दर्दनाक मौत हो गई थी तथा चार वर्ष पूर्व अज्ञात बीमारी से उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। इससे पहले मृतक की बहन की भी मौत हो गई थी।
मृतक अपने माता पिता की मृत्यु के बाद अपने छोटे भाई मोहित के साथ माड़ीपुर खुर्द में अपने मामा विक्की कुमार सिंह के यहाँ रहता था। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मौके पर मरहा पँचायत के मुखिया मुन्ना साह पूर्व मुखिया परमहँस प्रसाद तथा माँझी नगर पँचायत की मुख्य पार्षद पति कृष्णा सिंह पहलवान आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।