मधेपुरा:सावधान और सतर्क, अफवाओं पर ध्यान देने की नहीं है जरूरत,मामला कोसी बेराज का

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

ब्यूरो चीफ शंकर कुमार/ मधेपुरा

मधेपुरा: नेपाल के तराई क्षेत्र और उतर बिहार के कई इलाकों में पिछले कई घंटो से हो रही लगातार भीषण बारिश के कारण कोसी बेराज में जलस्तर काफी बढ़ गया है। दरअसल जलस्तर पिछले कई वर्षो के बाद कोसी बेराज का 56 फटक खोल दिया गया है, जिससे खासकर सुपौल, सहरसा और मधेपुरा के इलाके में जलस्तर बढ़ काफी सकता है, लेकिन वर्ष 2008 की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, घबराने की कोई बात नहीं है किंतु सावधानी बरतने की जरूरत जरूर है ।

 

 

बता दें कि खासकर कोसी नदी और अन्य प्रमुख नदी किनारे बसे लोगों को ऊंचे स्थान पर शरण लेने की जरूरत है। वहीं इस मामले को लेकर सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडल एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि कोसी बेराज में जस्तर काफी बढ़ गया है आज 547 क्यूसेक पानी की निकासी हुई है बेराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए है जिससे सुपौल सहरसा और मधेपुरा के इलाकों में अगले 24 घंटो में विभिन्न नदियों का फ्लो बढ़ सकता है निचले इलाके में लोगों को ऊंचे स्थान पर चले जाने की जरूरत है वैसे घबराने की कोई बात नहीं है ।

- Sponsored Ads-

 

वर्ष 2008 की स्थिति उत्पन्न होने वाली नहीं है फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं उन्होंने बताया कि वैसे अगले 24 घंटो में मधेपुरा के इलाकों जलस्तर काफी तेजी से बढ़ सकता है कोसी नदी और अन्य प्रमुख नदियों में जलस्तर काफी बढ़ सकता है |

 

ऐसे नदियों के निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित व ऊंचे स्थान पर चले जाने की जरूरत है ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी से बचा जा सकता है उन्होंने बताया कि आज देर शाम से कोसी बेराज स्थित नेपाल से काठमांडू जाने वाले मुख्य सड़क को पूर्ण रूपेण बंद कर दिया गया है सभी वाहनों का परिचालन ठप है अगले आदेश तक मुख्य सड़क पर वाहनों का परिचालन ठप रहेगा।

 

- Sponsored Ads-
Share This Article