मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
मुंगेर :सदर अस्पताल में रविवार को विश्व हृदय दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का उद्घाटन हुआ। गैर संचारी रोग रोकथाम के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. के रंजन फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर आए स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाईपरटेंशन हार्ट अटैक का मुख्य कारण है।
जीवन शैली में बदलाव, शारीरिक गतिविधियां में कमी, रक्त में कॉलेस्ट्रॉल का बढ़ना इसका प्रमुख कारण है, बताया कि रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ने से भी हृदय पर असर पड़ता है। सिगरेट का सेवन, धूम्रपान और शराब का सेवन इसका मुख्य कारण है तनाव पर नियंतरण रखना जरूरी है।
उन्होंने आशा को कहा कि अपने क्षेत्र के सभी लोगों का मोबाइल के माध्यम से फैमिली फॉल्डर और सी- बैक फॉम भरे ताकि समय रहते ऐसे लोगों को खोजा जा सके जिसमें उच्च रक्तचाप और मधुमेह का लक्षण है।
ऐसे मरीजों का पूर्व से इलाज होना पर हृदय रोग संबंधी बीमारी नहीं होती है। इस अवसर पर डॉ. रोशन कुमार डॉ. रूपेश कुमार मनोवैज्ञानिक नीतीन आनंद, राहुल कुमार एनसीडी प्रशिक्षक राजीव कुमार, ब्रिजेश कुमार, निरंजन कुमार आशा फैसिलिटेटर किरण कुमारी, रीता कुमारी (आशा) स्वेता कुमारी, सरिता कुमारी, अनुराधा कुमारी, निर्मल कुमारी, अंजू कुमारी आदि लोग मोजूद थे।