सारण:गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी 

Rakesh Gupta

 

 

किसी भी आपदा से निपटने को तैयार है प्रशासन-डीएम
पानापुर(सारण)नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से शनिवार को छह लाख क्यूसेक  पानी छोड़े जाने से गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । वाल्मीकिनगर बराज से भारी मात्रा में  पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद संभावित बाढ़ की आशंका के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है ।

 

रविवार को सारण डीएम अमन समीर ने सारण तटबंध के निचले इलाकों का निरीक्षण किया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया ।उन्होंने बताया कि नेपाल द्वारा छोड़े गए पानी से गंडक नदी के जलस्तर में  सोमवार की दोपहर तक वृद्धि जारी रहेगी इसलिए सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सारण तटबंध की सतत निगरानी करें।उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा से निपटने के प्रशासन तैयार है ।

 

वही सीओ अभिजीत कुमार के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा   गंडक नदी के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,बसहिया ,सोनवर्षा ,रामपुररुद्र  आदि गांवों में बसे लोगो को सुरक्षित एवं सचेत रहने की लगातार सलाह दी जा रही है।वही संभावित बाढ़ की आशंका से स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावे जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सारण तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है।

 

जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज पानी के लेवल में कमी आयी है।शनिवार की रात छह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था ।वही रविवार की सुबह चार लाख नब्बे हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है ।डिस्चार्ज लेवल में कमी के बाद मंगलवार से गंडक नदी के जलस्तर में कमी होने लगेगी।उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग मुस्तैद है।

 

Share This Article