अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में वृद्धों को स्नेह,सम्मान,सहयोग एवं सुरक्षा प्रदान करने का प्रतिज्ञा लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कहा कि माता-पिता,दादा-दादी,नाना-नानी अन्य वृद्ध समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों को वृद्धों के प्रति सम्मान,आदर,सहयोग,सुरक्षा एवं उनकी जरूरतों को पूरा करने की शपथ भी दिलाई.
इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मियों ने बुजुर्गों की सेवा करने और दफ्तर में आने पर उन्हें पूरा मान सम्मान देने की शपथ ली. समारोह में पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय सिंह यादव ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों ने हमारे समाज की प्रगति,समृद्धि एवं खुशहाली के लिए सराहनीय कार्य किया है. वहीं भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि आज का समाज पाश्चात्य सभ्यता की ओर भागा चला जा रहा है.
हमारे संस्कार विलुप्त होते जा रहे हैं. हम अपने बच्चों में बड़ों के प्रति आदर और सम्मान की भावना को जागृत करने में असमर्थ दिख रहे हैं. पाश्चात्य सभ्यता में बुजुर्गों को एकाकी जीवन जीने के लिए छोड़ दिया जाता है. वृद्धावस्था में वृद्ध कुंठा में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं. इनके प्रति आदर भाव जगा कर हम अपनी सभ्यता और संस्कृति का संरक्षण कर सकते हैं. बुजुर्गों का सम्मान हीं हमारी संस्कृति का परिचायक है. इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों तथा समाजसेवियों ने वृद्धों के प्रति सम्मान करने का संकल्प लिया.
 
					 
							
 
			 
		 
		 
		 
		 
		 
		