सारण:स्मार्ट मीटर के विरुद्ध राजद कार्यकर्ताओ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना , बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर किया नारेबाजी.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

सारण/अमनौर:प्रखंड मुख्यालय के समक्ष राजद कार्यकर्ताओ ने स्मार्ट मीटर को लेकर सोमवार को बिहार सरकार के विरुद्ध  धरना दिया है।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष मुन्ना चौहान ने किया।इस दौरान राजद कार्यकर्ताओ ने बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर हमला बोला।राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा नीतीश मोदी गरीब बिरोधी सरकार है।

 

अंबानी अडानी से कमीशनखोरी के लिए गरीबो के बीच स्मार्ट मीटर जबरदस्ती थोपा जा रहा है ।लेकिन हमलोग ऐसा होने नही देंगे।स्मार्ट मीटर प्रीपेड है इसलिए पैसा समाप्त होने पर स्वतः बिजली कट जाएगी।बिजली बिल अधिक मात्रा में आएगी।गरीबो को कर्मचारी शोषण करेंगे।राजद नेता बिजय बिद्यार्थी देवेंद्र शर्मा ने कहा यह मीटर जनहीत के लिए नही है।

- Sponsored Ads-

 

गांव में गरीब मजदूर असहाय लोग रहते है।हर समय उनके पॉकेट में पैसा नही होता।सरकार इन गरीबो के जेब काटने के बढ़िया तरीका ढूढ़ा है।मुन्ना चौहान ने कहा लालू तेजश्वी का आह्वान है।जनमानस के विरुद्ध कार्य कतई बर्दास्त नही होगा।बिहार सरकार प्रीपेड मीटर जबतक वापस नही लेती है चरणवद्ध आंदोलन करने की बात कही।

राजद कार्यकर्ताओ ने सीओ को ज्ञापन सौंप बिहार सरकार से स्मार्ट मीटर नही लगवाने का आग्रह किया।सम्बोधन करने वालो में राजद जिला महासचिव बिजय कुमार बिद्यार्थी ,देवेन्द्र शर्मा ,भुअर राय नेता मनसाद आलम मुखिया संजीव यादव मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान जिला महासचिव सन्तोष गुप्ता उप प्रमुख बिक्की राय पंकज यादव इरफान अंसारी इंदल महतो नीतीश शर्मा पंकज यादव युवा नेता सोनू राय बीडीसी लाल मोहन राम जवाहर राम सीपू राय समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article